Hindi

अब मिलेगा Shweta Tiwari जैसा छरहरा बदन,फॉलो करें ये डाइट

Hindi

श्वेता तिवारी की ग्लैमरस लाइफ

श्वेता तिवारी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। वह अपनी फिटनेस और स्टाइल को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। वह 42 में भी 22 की लगती है,ऐसे में फिट रहने के लिए फिटनेस प्लान जानिए।
 

Image credits: insta
Hindi

श्वेता तिवारी का वर्कआउट

श्वेता तिवारी फिट रहने के लिए टफ एक्सरसाइज के साथ कार्डियो करती हैं। वह कभी-कभी डांस भी करती हैं। वह शूटिंग और ट्रेवलिंग के दौरान भी एक्सरसाइज करना नहीं भूलती है।
 

Image credits: insta
Hindi

श्वेता तिवारी का ब्रेक फास्ट

श्वेता तिवारी ब्रेकफास्ट में 90 ग्राम ग्रीक योगर्ट और 10 बादाम लेती हैं। वह लाइटवेट ब्रेकफास्ट लेना पसंद करती हैं। जो वेट कंट्रोल करने में श्वेता की बहुत हेल्प करता है।
 

Image credits: instagram
Hindi

डाइट में शामिल ये चीजें

डाइट को हेल्दी बनाने के लिए श्वेता बनाने के लिए जानी जाती है। वह संतरा और कप डिटॉक्स टी लेती हैं। उनकी डाइट में हाई फाइबर फूड्स भी होते हैं। जिससे वह हेल्दी रहती हैं।
 

Image credits: instagram
Hindi

लंच में मूंग दाल लेती हैं श्वेता

श्वेता तिवारी लंच में दाल,ओट्स या फिर मूंग दाल लेना पसंद करती हैं। वह बिल्कुल भी चावल खाना पसंद नहीं करती है। वह हफ्ते में एक या दो दिन बाद ही ब्राउन राइस खाती हैं।
 

Image credits: instagram
Hindi

हेल्डी फूड लेती हैं श्वेता

श्वेता को समय-समय पर फूड क्रेविंग होती है। ऐसे में वह जंक फूड खाने की जगह हेल्दी फूड्स खाती हैं। जिसमें डेयरी प्रोडटक्स और मीट आदि आते है वह कभी भूखी नहीं रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेटलॉस के लिए ना छोड़े खाना

श्वेता तिवारी की मानें तो पतला और फिट रहने के लिए खाना नहीं छोड़ना चाहिए। इससे ओवर इटिंग की हैबित होती है। अगर आप टाइम पर खाते हैं और वर्कआउट करते हैं वजन कम हो जाएगा। 
 

Image credits: our own

सास-ननद के आगे फीकी पड़ी बहुएं! चांद सी लगी Nita Ambani

ना अमेरिका ना ब्रिटेन बिन वीजा 196 देश घूम सकते हैं इस देश के लोग

महफिल में दिखेंगी सबसे जुदा,वियर करें Nora Fatehi की 10 साड़ी

60 की उम्र में भी 30 की लगती हैं Nita Ambani,जानें डाइट प्लान