Hindi

ऑफिस पार्टी के लिए बेस्ट हैं Sara Ali Khan के 10 सूट

Hindi

कॉटन सूट

कॉटन सूट सदाबहार रहते हैं। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड पैंट संग मैचिंग थर्ड स्लीव  कुर्ती पहनी हैं जो सिंपल और सोबर लुक दे रही है। आप भी ऑफिस के लिए ये सूट डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लू सूट

ब्लू एंब्रॉयडरी सूट में सारा कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने शीर दुपट्टे संग लुक कंप्लीट किया है। सूट में गोल्डन और नेट की कढ़ाई है जो एट्रेक्टिव लुक दे रहा है।

Image credits: our own
Hindi

पिंक शरारा

शरारा सेट ऑफिस और पार्टी दोनों के लिए बेस्ट रहता है। बाजार में कई तरह के शरारा पैटर्न मिल जाएंगे। आप बजट औक कंफर्ट के हिसाब से इन्हें चुन सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

वेलवेट सूट

सारा ने लॉन्ग वेलवेट डिजाइनर सूट पहना है जो स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप भी ऑफिस के लिए ऐसा आउटफिट चुन सकती हैं। ये दिखने में बेहद गॉर्जियस लगते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

बनारसी सूट

बनारसी सूट गर्ल्स को खूब भाते हैं। आप भी मार्केट से सारा की तरह बनारसी सूट खरीद सकती हैं। ऐसे डिजाइन के कई पैटर्न बजट के मुताबिक मिल जाएगे। 

Image credits: our own
Hindi

डिजाइनर सूट

घेरदार पटियाला के साथ एक्ट्रेस ने शॉर्ट घेदार कुर्ती पहनी है। कुर्ती में गोल्डन कढ़ाई है जो स्टनिंग लुक दे रही है। ऑफिस वियर के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है। 

Image credits: our own
Hindi

अंगरखा शॉर्ट कुर्ती

इन दिनों अंगरखा सूट की जगह शॉर्ट कुर्ती पसंद की जा रही है। आप सिंपल और सेसी लुक चाहती हैं तो ये कुर्ती बेस्ट है। आफ इसे हाई वेस्ट जीन्स के साथ पेयर करें। मेकअप मिनिमल रखें।

Image credits: our own
Hindi

कॉलर डिजाइन कुर्ती

सारा ने कॉलर डिजाइन प्रिंटेड कुर्ती को मैचिंग लैगिंग संग टीमअप किया है। स्टाइलिश लुक के लिए इस कुर्ती को आप ऑप्शन बना सकती हैं। मार्केट में ये पैटर्न आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

शरारा सूट

एक्ट्रेस ने प्रिंटेड स्काई ब्लू शरारा सेट चुना है जो सेसी लु दे रहा है। ऑफिस पार्टी में आप इसे भी ऑप्शन बना सकती है। ऑक्सीडेंट ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप संग ये आउटफिट खिलेगा। 

Image credits: our own

New Year पार्टी में जान डाल देंगी Shweta Tiwari की 10 साड़ी डिजाइन

यंग गर्ल्स पर खिलेंगी Rakul Preet Singh की 10 साड़ी डिजाइन

महंगे शौक के लिए फेमस शर्मिला टेगौर,अकेले 2700 करोड़ की मालिक

इस देश में नहीं है ब्लू जीन्स पहनने की इजाजत,कारण जान चकरा जाएगा सिर