Hindi

New Year पार्टी में जान डाल देंगी Shweta Tiwari की 10 साड़ी डिजाइन

Hindi

पर्पल साड़ी

गोल्डन कढ़ाई वाली पर्पल साड़ी में श्वेता सुंदर लग रही हैं। उन्होंने वन थर्ड स्लीव ब्लाउज और ग्लॉसी मेकअप संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी पूजा-पाठ के लिए ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी साड़ी

आइवरी साड़ी सेसी लुक देती है। अगर आप सेलेब फैशन फॉलों करती हैं ये साड़ी पैटर्न जरूर ट्राईकरें। एक्ट्रेस ने डीपनेक ब्लाउज और इयररिंग्स पहने हैं। ये साड़ी पार्टी के लिए बेस्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड साड़ी

रेड कलर महफिल में जान डाल देता है। आप भी श्वेता की रेड साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती है। प्लेन साड़ी में सिल्वर कढ़ाई का बॉर्डर है। आप इसे मैचिंग या सिल्वर ब्लाउज संग पेयर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी साड़ी

अगर आप नई नेवली दुल्हन हैं तो श्वेता की पर्ल डिजाइन वाली पर्पल साड़ी कैरी करें। आप इसे कंट्रास्ट ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप और कर्ल हेयर लुक में जान डाल देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी 2023 में ट्रेंड रही। यंग गर्ल्स हो या मेरिड हर वुमन पर ये साड़ी खिलती है। आपको ऐसी साड़ी मार्केट में बजट के हिसाब से मिल जाएगी। आप इसे ब्रालेट ब्लाउज संग टीमअप करें। 

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

श्वेता ने हैवी पर्ल एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पर्पल शिमरी साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर में मोतियों का वर्क है जो शानदार डिजाइन दे रहा है। मार्केट में इस साड़ी के पैटर्न मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल साड़ी

रेड रफल साड़ी को एक्ट्रेस ने हैवी नेटेड ब्लैक ब्लाउज संग टीमअप किया है। डिफरेंट लुक के लिए एक्ट्रेस ने बेल्ट चुनी है। आप भी इस अटायर से इंसिप्रेशन लेकर रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ साड़ी

वार्डरोब में श्वेता की तरह हाफ साड़ी भी जरूर होनी चाहिए। ये सेसी लुक देने के साथ आपको मॉर्डन दिखाती है। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

रोज पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी स्टनिंग लग रही है। इस साल प्रिंटेड साड़ियां भी खूब पसंद की गई। अलमारी में प्रिंटेड साड़ी जरूर होनी चाहिए किटी पार्टी हो इवेंट ये साड़ी बेस्ट रहती है। 

Image credits: instagram

यंग गर्ल्स पर खिलेंगी Rakul Preet Singh की 10 साड़ी डिजाइन

महंगे शौक के लिए फेमस शर्मिला टेगौर,अकेले 2700 करोड़ की मालिक

इस देश में नहीं है ब्लू जीन्स पहनने की इजाजत,कारण जान चकरा जाएगा सिर

पिता का करोड़ों का बिजनेस छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस,अब इतनी नेटवर्थ