छुप छुप कर देखेगा पड़ोसी, Nidhhi Agerwal की साड़ी में फ्लॉन्ट करे फिगर
lifestyle May 08 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
रफल साड़ी (Ruffle Saree)
रफल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। गर्मी के मौसम में ऑरेंज कलर शानदार लगता है, ऐसे में आप निधि अग्रवाल की इस रफल साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ब्लू शरारा साड़ी
अगर आप साड़ी में अलग और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो निधि की शरारा साड़ी को रीक्रिएट कर सकती हैं इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
येलो ऑर्गेनसा साड़ी
हल्दी या मांझे के फंक्शन में अगर आप साड़ी पहनने जा रही है तो निधि अग्रवाल की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ अमेरिकन डायमंड झुमकी सुंदर लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल ऑर्गेनसा साड़ी
फ्लोरल साड़ी आंखों को ठंडक देती है। निधि ने यहां लाइट पिंक कलर की ऑर्गनज़ा साड़ी पहनी है, साथ मे नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पेयर किया है। न्यूड मेकअप और झुमके से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट सिक्विन साड़ी
कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करना है तो निधि अग्रवाल की इस सिक्विन साड़ी को आज ही अपने वॉर्डरोब में शामिल कर लें। इसके साथ चांद बालियां बहुत सुंदर लगेंगी ।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट शिफॉन साड़ी
व्हाइट कलर की शिफॉन साड़ी पर सिक्विन की एंब्रॉयडरी है। निधि ने इसके साथ मरून झुमके पेयर किए हैं, आप चाहे तो मोती के झुमके भी पहन सकती हैं।