Hindi

छुप छुप कर देखेगा पड़ोसी, Nidhhi Agerwal की साड़ी में फ्लॉन्ट करे फिगर

Hindi

रफल साड़ी (Ruffle Saree)

रफल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। गर्मी के मौसम में ऑरेंज कलर शानदार लगता है, ऐसे में आप निधि अग्रवाल की इस रफल साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू शरारा साड़ी

अगर आप साड़ी में अलग और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो निधि की शरारा साड़ी को रीक्रिएट कर सकती हैं इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी सुंदर लगेगी।

 

 

Image credits: our own
Hindi

येलो ऑर्गेनसा साड़ी

हल्दी या मांझे के फंक्शन में अगर आप साड़ी पहनने जा रही है तो निधि अग्रवाल की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ अमेरिकन डायमंड झुमकी सुंदर लगेंगी।
 

 

 

 

 

 

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल ऑर्गेनसा साड़ी

फ्लोरल साड़ी आंखों को ठंडक देती है।  निधि ने यहां लाइट पिंक कलर की ऑर्गनज़ा साड़ी पहनी है, साथ मे नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पेयर किया है। न्यूड मेकअप और झुमके से लुक कंप्लीट किया है।
 

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट सिक्विन साड़ी

कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करना है तो निधि अग्रवाल की इस सिक्विन साड़ी को आज ही अपने वॉर्डरोब में शामिल कर लें। इसके साथ चांद बालियां बहुत सुंदर लगेंगी ।

 

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी

व्हाइट कलर की शिफॉन साड़ी पर सिक्विन की एंब्रॉयडरी है। निधि ने इसके साथ मरून झुमके पेयर किए हैं, आप चाहे तो मोती के झुमके भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

मस्त फिगर देख मचल जाएगा दिल,पहनें Prakriti Kakar के Blouse Designs

दो- चार नहीं, 50 अंडे खाते थे John Abraham, 51 में वेज डाइट से हैं Fit

मिलेगा मां का खूब दुलार,Mother's Day में 500 के अंदर खरीदें ये 7 गिफ्ट

166 करोड़ का हार,83 करोड़ का गाउन,नीता अंबानी को टक्कर देती ये अरबपति