Lifestyle
प्रकृति कक्कर ने थ्रेड वर्क लहंगे के साथ ओपन जैकेट ब्लाउज चुने हैं जो गॉर्जियस लग रहा है। ब्लाउज में मल्टी कलर थ्रेड एंब्रॉयडरी है। क्लीवेज को फ्लॉन्ट करते आप साड़ी संग वियर करें।
अगर ब्रेस्ट छोटे हैं और परफेक्ट शेप चाहिए तो प्रकृति कक्कर जैसा ब्रालेट पैर्टन पर मिरर वर्क ब्लाउज चुनें। ये सिंपल-हैवी साड़ी के साथ खिलेंगे। रेडीमेड 500 रुपए में ये खरीद सकती हैं।
प्रकृति कक्कर ने प्लेन पिंक साड़ी को हैवी ब्रॉड नेक गोल्डन ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। वॉर्डरोब में ऐसा ब्लाउज होना चाहिए जिसे आप साड़ी-लहंगे संग वियर कर सकती हैं।
स्वीटहार्ट नेकलाइन में सिंपल-सोबर लुक के लिए प्रकृति कक्कर का वन स्ट्रिप ब्लाउज भी अच्छा है। आप टेलर से इसे सिलवा और बाजार से 700 के अंदर खरीद भी सकती हैं।
कुछ अलग ढूंढ रही हैं तो प्रकृति कक्कर का वन स्ट्रिप हैगिंग ब्लाउज डिजाइन चुनें। ये मिनिमल मेकअप के साथ शानदार लुक देगा। आप इसे स्कर्ट और प्लाजो के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
आजकल स्टोनवर्क ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में है। अगर सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो प्रकृति कक्कर जैसा ब्लाउज पहनें। ये साड़ी के साथ स्टनिंग लुक देंगे। अटायर हैवी है तो जूलरी लाइट रखें।
हैवी ब्रेस्ट हो या फिर स्मॉल वी नेक ब्लाउज डिजाइन हर किसी पर अच्छा लगता है। आप भी नेकलाइन को शो करते हुए टेलर से प्रकृति टक्कर जैसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।