प्रकृति कक्कर ने थ्रेड वर्क लहंगे के साथ ओपन जैकेट ब्लाउज चुने हैं जो गॉर्जियस लग रहा है। ब्लाउज में मल्टी कलर थ्रेड एंब्रॉयडरी है। क्लीवेज को फ्लॉन्ट करते आप साड़ी संग वियर करें।
Image credits: insta
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
अगर ब्रेस्ट छोटे हैं और परफेक्ट शेप चाहिए तो प्रकृति कक्कर जैसा ब्रालेट पैर्टन पर मिरर वर्क ब्लाउज चुनें। ये सिंपल-हैवी साड़ी के साथ खिलेंगे। रेडीमेड 500 रुपए में ये खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन ब्लाउज डिजाइन
प्रकृति कक्कर ने प्लेन पिंक साड़ी को हैवी ब्रॉड नेक गोल्डन ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। वॉर्डरोब में ऐसा ब्लाउज होना चाहिए जिसे आप साड़ी-लहंगे संग वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन में सिंपल-सोबर लुक के लिए प्रकृति कक्कर का वन स्ट्रिप ब्लाउज भी अच्छा है। आप टेलर से इसे सिलवा और बाजार से 700 के अंदर खरीद भी सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
वन स्ट्रिप हैगिंग ब्लाउज डिजाइन
कुछ अलग ढूंढ रही हैं तो प्रकृति कक्कर का वन स्ट्रिप हैगिंग ब्लाउज डिजाइन चुनें। ये मिनिमल मेकअप के साथ शानदार लुक देगा। आप इसे स्कर्ट और प्लाजो के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्टोनवर्क ब्लाउज डिजाइन
आजकल स्टोनवर्क ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में है। अगर सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो प्रकृति कक्कर जैसा ब्लाउज पहनें। ये साड़ी के साथ स्टनिंग लुक देंगे। अटायर हैवी है तो जूलरी लाइट रखें।
Image credits: insta
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
हैवी ब्रेस्ट हो या फिर स्मॉल वी नेक ब्लाउज डिजाइन हर किसी पर अच्छा लगता है। आप भी नेकलाइन को शो करते हुए टेलर से प्रकृति टक्कर जैसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।