अदा पर BF होगा तुरंत फिदा, पहनें तो Adah Sharma से 8 Trendy Blouse
Hindi

अदा पर BF होगा तुरंत फिदा, पहनें तो Adah Sharma से 8 Trendy Blouse

पफ स्लीव डिजाइनर ब्लाउज
Hindi

पफ स्लीव डिजाइनर ब्लाउज

अदा शर्मा ने बेबी पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पफ स्लीव डिजाइनर ब्लाउज पहना है। ग्रीन एमरॉल्ड ज्वेलरी के साथ ऐसा लुक पार्टी में छा जाएगा। 

Image credits: instagram/Adah Sharma
सीक्वेन एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
Hindi

सीक्वेन एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

थ्रेड एम्ब्रॉयडी वर्क की ब्लाउज में रॉयल लुक देती हैं। अपने पसंदीदा रंग के लहंगे के साथ स्क्वायर शेप नेकलाइन एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज पहन आप अदा शर्मा जैसी खूबसूरत दिखेंगी

Image credits: instagram/Adah Sharma
फ्लोरल स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

फ्लोरल स्लीवलेस ब्लाउज

समर लुक बिना फ्लोरल साड़ी के पूरा नहीं होता है। आप भी जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ अदा शर्मा जैसा फ्लोरल स्लीवलेस ब्लाउज हल्के मेकअप के पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Adah Sharma
Hindi

नूडल स्ट्रिप ब्लाउज

गर्मियों में ऑर्गेंजा या फिर शिफॉन साड़ी के साथ आप नूडल स्ट्रिप ब्लाउज पहन सकती हैं। टोंड बॉडी वाली गर्ल्स में ऐसे ब्लाउज स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देते हैं। 

Image credits: instagram/Adah Sharma
Hindi

कुंदन वर्क ब्लाउज

किसी खास फंक्शन के लिए आप अदा शर्मा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। कुंदन वर्क ब्लाउज में वी नेक या यू नेकलाइन बहुत प्यारी लगती है। 

Image credits: instagram/Adah Sharma
Hindi

प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज

इस लुक के बारे में आप क्या कहेंगी? सिंपल और सेक्सी लुक का कॉम्बिनेशन प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज सिंपल से लेकर किसी खास मौके में भी वियर किया जा सकता है। 

Image credits: instagram/Adah Sharma
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के ऊपर डीप वी नेक ब्लाउज खूब जंचते हैं। खास इवेंट में जाने के लिए आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ डीप वी नेक ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram/Adah Sharma
Hindi

डीप नेकलाइन ब्लाउज

अगर आपको रिवीलिंग लुक पसंद है तो अदा शर्मा की तरह सीक्वेन वर्क वाले लहंगे संग डीप यू शेप नेकलाइन ब्लाउज वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Adah Sharma

पतिदेव भूल बैठेंगे दुनिया, जब स्टाइल करेंगी ऐसे 10 ब्लाउज डिजाइन

झनकार श्रृंगार में लगाएगी चार चांद,वटसावित्री में पहनें 7 ट्रेंडी पायल

40 की उम्र में लगेंगी कातिल हसीना, कैरी करें 9 Designer Saree

अजीब हैं इस देश के नियम, नीली जींस,खुले बाल, लाल लिपस्टिक है मना