Lifestyle
अगर लंबे वक्त से पार्टनर के साथ घूमने नहीं गए हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो मानसून से बढ़िया मौसम नहीं आएगा। आप बरसात के मौसम में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
केरल स्थित अल्लेप्पी बैकव़ॉटर व्यूज के लिए फेमस है। बरसात के मौसम में ये जगह और रोमांटिक हो जाती है। वीकेंड पर यहां आ सकते हैं। ये हाउस बोटिंग और सनसेट के लिए प्रसिद्ध है।
केरल स्थित कोवालम बीच भी कपल्स के बीच फेमस डेस्टिनेशन हैं। यहां का लाइट हाउस, हवा बीच घूमने लाखों पर्यटक आते हैं। मानसून में ये जगह और ज्यादा हसीन हो जाती है।
अगर ट्रैकिंग और वॉटरफॉल्स देखने हैं तो पार्टनर के साथ बिना देरी के लोनवाला जाएं। दो दिन में आप इसे घूम सकते हैं। आप यहां राजमची व्यू प्वाइंट, टाइगर लीप और बुशी धाम घूम सकते हैं।
नेचर के बीच पत्नी संग क्वालिटी टाइम बिताना है केरल स्थित वायनाड से बेहतर जगह कोई नहीं है। बरसात में यहां की खूबसूरती देखते बनती है।यहां आने पर ट्रेडिशनल फूड का मजा उठाना ना भूलें।
बरसात के बीच हरे-भरे पहाड़ और चाय बगानों के साथ पार्टनर के साथ वक्त चाहते हैं तो मुन्नार जा सकते हैं। ये केरल का फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। यहां पर फोटोशूट भी अच्छा होगा।
अगर बीच और पहाड़ नहीं देखना चाहते हैं तो उदयपुर जा सकते हैं। झीलों के बीच-बीच पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का सपना हर किसी का होता है। आप वीकेंड में उदयुपर जा सकते हैं।
महाराष्ट्र स्थित मेरथन भी मानसून में घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां से आप अरेबियन सी का शानदार नजारा देख सकते हैं। हरियाली के बीच पार्टनर के साथ वक्त बिताने का मजा कुछ और है।