Lifestyle

पार्टनर को करना इंप्रेस तो मानसून में घूमें ये 7 जगहें

Image credits: Pinterest

पार्टनर संग उठाएं मानसून का मजा

अगर लंबे वक्त से पार्टनर के साथ घूमने नहीं गए हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो मानसून से बढ़िया मौसम नहीं आएगा। आप बरसात के मौसम में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

Alappuzha or Alleppey (अल्लेप्पी)

केरल स्थित अल्लेप्पी बैकव़ॉटर व्यूज के लिए फेमस है। बरसात के मौसम में ये जगह और रोमांटिक हो जाती है। वीकेंड पर यहां आ सकते हैं। ये हाउस बोटिंग और सनसेट के लिए प्रसिद्ध है।  

Image credits: Pinterest

Kovalam Beach (कोवालम बीच)

केरल स्थित कोवालम बीच भी कपल्स के बीच फेमस डेस्टिनेशन हैं। यहां का लाइट हाउस, हवा बीच घूमने लाखों पर्यटक आते हैं। मानसून में ये जगह और ज्यादा हसीन हो जाती है। 

Image credits: Pinterest

Lonavala (लोनावाला)

अगर ट्रैकिंग और वॉटरफॉल्स देखने हैं तो पार्टनर के साथ बिना देरी के लोनवाला जाएं। दो दिन में आप इसे घूम सकते हैं। आप यहां राजमची व्यू प्वाइंट, टाइगर लीप और बुशी धाम घूम सकते हैं।

Image credits: Pinterest

Wayanad (वायनाड)

नेचर के बीच पत्नी संग क्वालिटी टाइम बिताना है केरल स्थित वायनाड से बेहतर जगह कोई नहीं है। बरसात में यहां की खूबसूरती देखते बनती है।यहां आने पर ट्रेडिशनल फूड का मजा उठाना ना भूलें। 

Image credits: Pinterest

Munnar (मुन्नार)

बरसात के बीच हरे-भरे पहाड़ और चाय बगानों के साथ पार्टनर के साथ वक्त चाहते हैं तो मुन्नार जा सकते हैं। ये केरल का फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। यहां पर फोटोशूट भी  अच्छा होगा। 

Image credits: Pinterest

Udaipur (उदयपुर)

अगर बीच और पहाड़ नहीं देखना चाहते हैं तो उदयपुर जा सकते हैं। झीलों के बीच-बीच पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का सपना हर किसी का होता है। आप वीकेंड में उदयुपर जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest

Matheran (मेरथन)

महाराष्ट्र स्थित मेरथन भी मानसून में घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां से आप अरेबियन सी का शानदार नजारा देख सकते हैं। हरियाली के बीच पार्टनर के साथ वक्त बिताने का मजा कुछ और है।

Image credits: Pinterest
Find Next One