Lifestyle

OMG ! नीता अंबानी के फुटवियर में भी हीरे, हर साल तैयार होता है बजट

Image credits: Getty

नीता अंबानी के आलीशान शौक

नीता अंबानी लग्जरी लाइफ जीती हैं। ये बात तो हर कोई जानता है। उनके आउटफिट से लेकर बैग्स तक कीमत लाखों में होती हैं,लेकिन आप जानते हैं उनकी फुटवियर के लिए सालों का बजट बनाया जाता है। 

Image credits: Getty

नीता अंबानी के पास शानदार फुटवियर कलेक्शन

नीता अंबानी के पास एक दो नहीं बल्कि हजारों फुटवियर का कलेक्शन है। वह दोबारा फुटवियर को रिपीट नहीं करती हैं। इतना ही नहीं उनकी सैंडिल की कीमत लगभग 1 लाख रुपए से शुरू होती है। 

Image credits: Getty

इन ब्रांड्स की फुटवियर पहनती हैं नीता अंबानी

 नीता अंबानी लग्जरी ब्रांड,गार्सिया,पेलमोड़ा,मार्लिन और पेड्रो की फुटवियर पहनती हैं। इतना ही नहीं वह अलग से सैंडल को कस्टमाइज भी करवाती हैं। 

Image credits: Getty

पैंसिल हील नीता अंबानी की फेवरेट

नीता अंबानी फुटवियर च्वाइज के मामले में ज्यादा चूजी नहीं है लेकिन उन्हें पैंसिल हील का बहुत शौक है। लग्जरी इंवेट में उन्हें पैंसिल हील में देखा जाता है। 

Image credits: Getty

न्यूड कलर फुटवियर पहली पसंद

नीता अंबानी को न्यूड कलर फुटवियर काफी पसंद है। वह लाइट ब्राउन शेड, क्रीमी शेड और प्रॉपर ब्लैक हील्स में नजर आती हैं। 

Image credits: Getty

ब्लॉक हील्स भी बनाया ऑप्शन

वनीता अंबानी सूट के साथ मैचिंग फुटवियर पहनना पसंद करती हैं। उन्हें पैंसिल हील्स के अलावा ब्लॉक हील्स में भी कई बार स्पॉट किया गया है। 

Image credits: Getty

सैंडिल में भी जड़े होता है हीरा

नीता अंबानी ड्रेस के अनुसार फुटवियर कस्टमाइज कराती हैं। जिसमें नग के रूप में हीरे लगे होते हैं। 

Image credits: Getty

गार्डन में है स्पेस तो उसे ना करें वेस्ट, उगाएं 7 ऑर्गेनिक सब्जियां

10 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी ! फॉलो करें शिल्पा शेट्टी की डाइट

2 BHK फ़्लैट से भी महंगी ! नीता अम्बानी की लिपस्टिक

आलिया से जाह्नवी तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये स्टार किड्स