Lifestyle

ससुराल में सब कहेंगे फैशन क्वीन,जब पहनेंगी Zaara Yesmin के ब्लाउज

Image credits: insta

क्रॉस डिजाइन ब्लाउज

क्रॉस डिजाइन ब्लाउज में जारा यास्मीन कमाल लग रही है। उन्होंने थ्रेड डिजाइन का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप प्लेन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पेयर कर गजब का लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta

शिमरी बोटनेक ब्लाउज

व्हाइट साड़ी को एक्ट्रेस ने शिमरी बोटनेक ब्लाउज चुना है। जो क्लासी लुक दे रहा है। फंक्शन के लिए आप इसे चुन सकती हैं। मार्कट में रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएगा।

Image credits: insta

स्लीवलेस ब्लाउज

जारा यास्मीन ने थ्रेड वर्क स्लीवलेस ब्लाउज पहना है जो सेसी लुक दे रहा है। आप भी साड़ी-लहंगा और स्कर्ट के साथ फ्रंट कट नेकलाइन में ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज आउटफिट को ग्लैमरस बनाता है। आप भीड डीपनेक के साथ ये डिजाइन सुन सकती हैं। बैक में कपड़ा कम लगवाएं तो ये और अच्छा लुक देगा।

Image credits: insta

वेलवेट ब्लाउज

वॉर्डरोब में हैवी वेलवेट ब्लाउज भी जरूर होना चाहिए जिसे आप कंट्रास्ट और मैचिंग साड़ी संग वियर कर सकें। मेकअप जितना सिंपल रहेगा आउटफिट उतना खिलेगा। आर हैवी ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद है तो ब्रालेट ब्लाउज चुनें। इसे आप लहंगा,स्कर्ट और साड़ी किसी के साथ भी वियर कर सकती हैं। मेकअप मिनिमल रखें और हेयर के लिए कर्ल हेयर चुन सकती है।

Image credits: insta

वन स्ट्रिप ब्लाउज

 वन स्ट्रिप ब्लाउज लहंगा-साड़ी दोनों के साथ फबते हैं। आप भी ऐसी डिजाइन का ब्लाउज सिलवा कर ग्लैमरस लुक पा सकती है। ये अटायर को प्यूजन लुक देते हैं। 

Image credits: insta

फटी रह जाएंगी सास की आंखे ! पहनें Deepika Padukone जैसी ज्वेलरी

अब सच होगा सपना ! 20 हजार में करें विदेश की सैर

अब मिलेगा Shweta Tiwari जैसा छरहरा बदन,फॉलो करें ये डाइट

सास-ननद के आगे फीकी पड़ी बहुएं! चांद सी लगी Nita Ambani