TV से OTT तक किया राज,अब दुनिया को अलविदा कह गया ये एक्टर
Hindi

TV से OTT तक किया राज,अब दुनिया को अलविदा कह गया ये एक्टर

अनुपमा फेम ऋतुराज सिंह का निधन
Hindi

अनुपमा फेम ऋतुराज सिंह का निधन

पॉपुलर शो अनुपमा में अहम किरदार निभाने वाले ऋतुराज सिंह का 60 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है उनकी मौत से सिनेमा जगत को गहरा झटका लगा है।

Image credits: INSTA
टीवी से  OTT तक सक्रिय थे ऋतुराज सिंह
Hindi

टीवी से OTT तक सक्रिय थे ऋतुराज सिंह

ऋतुराज सिंह केवल टीवी तक ही नहीं बल्कि फिल्मों से लेकर ओटीटी प्लेटफार्म पर भी सक्रिय थे वह बड़े पर्दे पर भी जाने वाले कलाकार थे उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की है।
 

Image credits: INSTA
आलिया भट्ट वरुण धवन के साथ की मूवी
Hindi

आलिया भट्ट वरुण धवन के साथ की मूवी

ऋतुराज सिंह ने आलिया-वरुण धवन के साथ बद्री की दुल्हनिया जॉन इब्राहिम के साथ सत्यमेव जयते 2 जैसी  बॉलीवुड मूवी में काम किया है इसके अलावा वह अन्य मूवी में भी काम कर चुके हैं।

Image credits: INSTA
Hindi

ऋतुराज सिंह के टीवी शो

ऋतुराज सिंह के टीवी शो की बात करें तो वह फिलहाल के लिए अनुपमा में नजर आ रहे थे इसके अलावा वे अपनी बात, ज्योति हिटलर दीदी,शपथ,आहट जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं।

Image credits: INSTA
Hindi

OTT  प्लेटफार्म में की कई वेब सीरीज

 ऋतुराज सिंह हाल ही में इंडियन पुलिस फोर्स नमक वेब सीरीज में नजर आए थे जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी भी थे इस अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

Image credits: INSTA
Hindi

द टेस्ट केस

द टेस्ट केस ‌ वेब सीरीज में ऋतुराज सिंह ने दमदार किरदार निभाया था और सभी का ध्यान खींचा था इसमें भी जनरल बेदी के रोल में थे जिसे आप अल्ट बालाजी पर देख सकते हैं।
 

Image credits: INSTA
Hindi

मेड इन हेवन

मेड इन हेवन वेब सीरीज ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी इस वेब सीरीज में भी ऋतुराज सिंह ने काम किया है अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो यह प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी।
 

Image credits: INSTA

ससुराल में सब कहेंगे फैशन क्वीन,जब पहनेंगी Zaara Yesmin के ब्लाउज

फटी रह जाएंगी सास की आंखे ! पहनें Deepika Padukone जैसी ज्वेलरी

अब सच होगा सपना ! 20 हजार में करें विदेश की सैर

अब मिलेगा Shweta Tiwari जैसा छरहरा बदन,फॉलो करें ये डाइट