लगेंगी रियासत की मलिका,जब ईद-उल-अधा में पहनेंगी पाकिस्तानी गरारा
Image credits: pinterest
पिंक गरारा
पिंक कलर के सिल्क गरारे पर जरदोजी का काम है। गरारे पर कंट्रास्ट लाइट ब्लू दुपट्टा है जिस पर हैवी वर्क है। इस गरारे के साथ कुंदन और जड़ाऊ ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगेगी।
Image credits: pinterest
कमख्वाब का गरारा
अगर आप मल्टी कलर का कमख्वाब का गरारा पहनना चाहती हैं तो इस गरारे से आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी भी अच्छी लगेगी और कुंदन की भी।
Image credits: pinterest
बनारसी गरारा
पर्पल बनारसी गरारे के साथ हैवी गोल्डन दुपट्टा है। इस तरह का गरारा लखनऊ की बाजार में ₹6000 में आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी प्यारी लगेगी।
Image credits: Pinterest
सी ग्रीन गरारा
अगर आप लाइट कलर का गरारा पहनना चाहती हैं तो सी ग्रीन कलर परफेक्ट रहेगा। इसके साथ लाइट पिंक हेवी दुपट्टा है। मोतियों की ज्वेलरी से लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
लैवेंडर गरारा
लैवेंडर गरारे पर जरी का काम है। इसके साथ ऑर्गेनसा सिल्वर दुपट्टा पेयर किया गया है। इस आउटफिट के साथ चांद बाली बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: Pinterest
मल्टी कलर गरारा
मल्टी कलर गरारे के साथ फ्रंट ओपन फ्यूशिया हैवी वर्क कुर्ता है। गोल्डन ऑर्गेनसा दुपट्टा साथ में पेयर किया गया है। इस गरारे के साथ कुंदन की ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: Pinterest
टील ब्लू गरारा
टील ब्लू जॉर्जेट के गरारे पर जरी का काम है। बारात या रिसेप्शन में भी आप इस गरारे को पहनेगी तो लोग आपको कंप्लीमेंट करेंगे।