Lifestyle

खिल उठेगा सुनहरा बदन, जब पहनेंगी TV की 'नागिन' के 8 Blouse Designs

Image credits: Instagram

थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

आजकल थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में है। आप भी तेजस्वी प्रकाश जैसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। आउटफिट में मैसी बन और छोटे इयरिरंग्स फ्यूजन जोड़ देंगे

Image credits: Instagram

राउंड नेक प्लेन ब्लाउज

अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो तेजस्वी प्रकाश का प्लेन राउंड नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ ये प्यारे लगते हैं। साथ में चोकर नेकलेस और इयररिंग्स अच्छी लगेगी। 

Image credits: instagram

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

तेजस्वी प्रकीश ने मल्टीकलर में ब्लैक साड़ी संग बटरफ्लाई ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। बाजार में ऐसी डिजाइन मिल जाएगी। साथ में बेल्ट लगाना ना भूलें।

Image credits: instagram

स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

तेजस्वी प्रकाश का स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन प्लीजिंग नेकलाइन के साथ प्यारा लग रहा है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। साथ में सिल्वर जूलरी प्यारी लगेगी। 

Image credits: instagram

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

आपके वॉर्डरोब में तेजस्वी प्रकाश जैसा स्लीवलेस ब्लाउज भी जरूर होना चाहिए। जिसे आप किसी भी प्रिंटेड या फिर कलमकारी साड़ी के साथ टीमअप कर सकें। साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी खिलेगी।

Image credits: Instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट आइवरी लहंगे के साथ तेजस्वी प्रकाश ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। आप भी परफेक्ट फिगर के लिए ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। ये काफी ज्यादा यूनिक है। 

Image credits: insta-tejasswi prakash

फैदर स्लीव ब्लाउज डिजाइन

लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो तेजस्वी प्रकाश जैसा फैदर स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। ये साड़ी-लहंगा दोनों के साथ टीमअप किया जा सकता है। साथ में सिल्वर जूलरी खिलेगी। 

Image credits: Tejasswi Prakash/instagram

मैटेलिक सिल्वर वर्क ब्लाउज

तेजस्वी प्रकाश का मैटेलिक सिल्वर वर्क ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। जहां यू नेक पैर्टन के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग जैकेट कैरी की है। लुक में ग्रीन स्टोन वर्क नेकलेस चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: insta-tejasswi prakash

चांद सा रौशन होगा चेहरा,जब फॉलो करेंगी तेजस्वी प्रकाश की ब्यूटी टिप्स

भारत की सबसे फ्लॉप ऐक्ट्रेस, कमाती है करोड़ों, 500 करोड़ नेट वर्थ

कर्वी फिगर पर लट्टू होगा BF, बस फॉलो करें Tejasswi Prakash का सीक्रेट

पति के दिल पर करेंगी राज , जब पहनेंगी कंगना रनौत से 8 सूट