Hindi

पार्टी में दिखेगा दिलकश अंदाज,Kriti Sanon की बहन का स्टाइल करें Copy

Hindi

वेलवेट साड़ी

ग्रे वेलवेट साड़ी में नूपुर सेनन अप्सरा लग रही है। सहेली की शादी के लिए ये साड़ी ऑप्शन बना सकती है। उन्होंने हैवी वेलवेट ब्लाउज और चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया।

Image credits: insta
Hindi

बनारसी लहंगा

आजकल हैवी लहंगे की जगह बनारसी लहंगा ट्रेड में है। आप भी वी नेक ब्लाउज के साथ बनारसी लहंगा टाइअप करें। बालों में गजरा लाइट मेकअप  विंटेज लुक देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: insta
Hindi

रॉयल ब्लू वेलवेट साड़ी

गोल्डन बॉर्डर और जिकजैक डिजाइन वाली रॉयल ब्लू साड़ी को भी आप ऑप्शन बना सकती है। ये रॉयल लुक देने के साथ स्टाइलिश लगती है। आप इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें। 

Image credits: insta
Hindi

डिजाइनर को आर्ड सेट

व्हाइट शरारा डिजाइन पैट को नूपुर ने बलून टॉप के साथ वियर किया है।अगर कुछ सिंपल पहनना चाहती हैं तो इससे परफेक्ट कुछ नहीं। ऑनलाइन इस डिजाइन के कई पैटर्न मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

वेलवेट कोआर्ड सूट

पिंक को आर्ड सेट सर्दी और दूर की शादी के लिए बेस्च च्वाइस है। इसमें आपको ठंड भी नहीं लगेगी और फैशन बरकरार रहेगा। मार्केट से ऐसा सेट आप खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल प्रिंट ब्लैक सूट में नूपुर कमाल लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग दुपट्टे को बेल्ट संग वियर किया है जो स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप इस सूट डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती है। 

Image credits: insta
Hindi

स्कर्ट-ब्लाउज

स्कार्ट ब्लू स्कर्ट को नूपुर ने टाइनोट वी नेक ब्लाउज संग टीमअप किया है। कैप स्लीव्स ग्लैम लुक दे रहे है। उन्होंने लुक को हैवी इयररिंग्स के साथ पूरा किया। आप इसे ऑप्शन बना सकती है। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

मरून प्रिंटेड लहंगे में नुपूर ग्लैमरस लग रही है। उन्होंने मैचिंग दुपट्टे और ब्रालेट ब्लाउज पहना है। आउटफिट को डिफरेंट लुक देने के लिए उन्होंने चोकर नेकलेस चुना। 

Image credits: insta
Hindi

रफळ साड़ी

ब्लैक रफल साड़ी मे बॉर्डर में व्हाइट लाइनिंग वर्क है जो सेसी लुक दे रहा है। नूपुर ने फुल स्लीव हैवी ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया। आप भी इस साड़ी को ऑप्शन बना सकती है। 

Image credits: insta

40+ में भी लगेंगी जवां,जब पहनेंगी 'कपूर सिस्टर्स' के 10 आउटफिट

सुंदरता में रवीना को टक्कर देती हैं बेटी राशा! ताइक्वांडो में ब्लैक...

कभी मिलते थे 500 रुपए,अब करोड़ों की मालकिन ये एक्ट्रेस

लाल में लगेंगी कमाल, New Year's Eve पर पहनें 7 हॉट ड्रेस