Lifestyle

चॉल में पैदा हुए,10000 ऑडिशन में हुए रिजेक्ट-आज हैं हाइएस्ट पेड एक्टर

Image credits: our own

हाइएस्ट पेड एक्टर हैं विकी

विक्की कौशल आज 36 साल के हो गए।अभिनेता का शुमार Btown के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में होता है लेकिन उनका शुरूआती जीवन संघर्ष भरा था। 


 

Image credits: our own

10000 ऑडिशन में हुए फेल विक्की

विक्की मुंबई के सुबुरन चॉल में रहते थे। वो एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के बेटे हैं, बावजूद इसके विक्की 10000 ऑडिशन में सिर्फ 10 ही पास कर पाए बाकी सब में फेल हुए।

Image credits: our own

इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हैं विक्की

विक्की ने इलेक्ट्रॉनिक ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन्स से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है।  इसके बाद रियल स्टेट में नौकरी किया लेकिन एक्टिंग में दिलचस्पी थी इसलिए नौकरी छोड़ दिया ।

 

Image credits: our own

पहली ही फिल्म में दर्शको ने किया पसंद

एक्टिंग की शुरुआत विक्की ने मसान फिल्म से किया जिसमे उनकी बहुत तारीफ हुई।आज इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा फीस चार्ज करने वाले स्टार्स में विक्की शामिल हो चुके हैं। 

 

Image credits: our own

करोड़ों में है विकी की फीस

विक्की कौशल एक फिल्म के 15 से 20 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।ब्रांड और एड से उनकी  2 से 3 करोड़ रुपये की कमाई होती है। इसके अलावा सोशल मीडिया से विक्की करोड़ों कमाते हैं। 

 

Image credits: our own

50 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं विक्की

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की  इस समय 45 से 50 करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।विक्की कौशल की सालाना कमाई लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जाती है। 

 

Image credits: our own

विक्कीका कार कलेक्शन

विक्की के गैरेज में रेंज रोवर वोग (2.26 करोड़ रुपये), BMW X5 (86.85 लाख रुपये), मर्सिडीज-बेंज GLC (64.3 लाख रुपये), मर्सिडीज-बेंज GLB (50 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।

 

Image credits: our own

मुंबई की हाई राइज़ बिल्डिंग में रहते हैं विक्की

आज विक्की  मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित मशहूर बिल्डिंग ओबेरॉय स्प्रिंग में रहते हैं। अक्सर उनकी पत्नी कैटरिना घर की फोटो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं। 

 

Image credits: our own

करोड़ों में नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की नेटवर्थ लगभग 30 करोड़ रुपये है। उनकी पत्नी कटरीना कैफ की नेट वर्थ 250 करोड़ है।  

Image credits: our own

Cannes में सुंदर नहीं चुड़ैल जैसी नजर आई ये हसीनाएं, ग्रीन होंठ और...

37 की उम्र में ऐसे फिट रहते सुनील छेत्री, करते हैं इस खास चीज का सेवन

Shoking! पेट की लटकती, ढीली त्वचा और मोटापा महिला की डाइट से हुआ गायब

शादी मे सिंपल लुक को बोल्ड बना देंगे, 7 लेटेस्ट डिजाइनर ब्लाउज डिजाइंस