Lifestyle

पड़ोसन पूछेगी सुंदरता का राज, फॉलो करें Sai Pallavi का ब्यूटी सीक्रेट

Image credits: our own

9 मई को सई पल्लवी का बर्थडे

साउथ सुपरस्टार सई पल्लवी 9 मई को जन्मदिन मना रही हैं। वह सिंपलसिटी और नेचुरल ब्यूटी के लिए फैंस के दिलों में खास जगह रखती हैं। ऐसे में हम एक्ट्रेस का ब्यूटी सीक्रट लेकर आए हैं।

Image credits: our own

सई पल्लवी की सुंदरता का राज

सई पल्लवी नेचुरल ब्यूटी पर विश्वास रखती हैं। वह फिगर और निखार मेनटेन करने के लिए हफ्ते में 3-4 दिन एक्सरसाइज करती है जो उन्हें फिट रखने के साथ ग्लोइंग स्किन भी देता है। 

Image credits: our own

हाइड्रेट रहती हैं सई पल्लवी

सई पल्लवी स्किन को हमेशा हाइड्रेट रखती हैं। वह ज्यादा से ज्यादा नॉर्मल-डिटॉक्स वॉटर का सेवन करती हैं। कभी-कभी वह नारियल पानी भी पीना पसंद करती हैं। 

Image credits: our own

फलों का सेवन करती हैं सई पल्लवी

सई पल्लवी ग्लोइंग स्किन के लिए फ्रूट्स खाना पसंद करती हैं। वह खाने में पपीता-अनार लेती हैं। वहीं एक्ट्रेस को चुकंदर का जूस भी बेहद पसंद है। 

Image credits: our own

हैवी मेकअप से दूर रहती हैं सई पल्लवी

सई पल्लवी कभी भी हैवी मेकअप नहीं करती हैं। वह कैमिकल युक्त प्रोडक्ट से दूर रहना पसंद करती हैं। उन्हें अक्सर बिंदी-बलश और लिपबॉम के साथ स्पॉट किया जाता है। 

Image credits: our own

स्किन केयर करती हैं सई पल्लवी

सई पल्लवी स्किन केयर रूटीन कभी नहीं भूलती हैं। उन्हें अक्सर वह स्किन डैमेज और रिंकल्स से बचने के लिए स्किन केयर करती हैं जो उन्हें फ्लॉलेस फेस देता है। 

Image credits: our own

हेल्दी डाइट लेती हैं सई पल्लवी

स्किन केयर के साथ सई पल्लवी हेल्दी डाइट भी लेती हैं जो उन्हें ग्लोइंग स्किन देता है। वह विटामिन,फाइबर युक्त फूड लेना पसंद करती हैं। वह शुगर से दूर रहना पसंद करती हैं।

Image credits: our own

चमकेंगी सोने से ज्यादा!अक्षय तृतीया में पहनें Madhuri Dixit सी 7 Saree

समर में दिखेंगी सबसे अलग, कैरी करें Sakshi Vaidya के आउटफिट

चीट मील में बर्गर, कार्ब से नहीं परहेज, साउथ हीरो विजय का फिटनेस मंत्र

बैठने पर टूट जाती थी कुर्सी, अब इस महिला ने घटाया 141 Kg वजन