टोना टोटका से काला जादू तक,जानें कौन है इमरान खान की बेगम बुशरा बीबी?
Hindi

टोना टोटका से काला जादू तक,जानें कौन है इमरान खान की बेगम बुशरा बीबी?

तोशाखाना मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा
Hindi

तोशाखाना मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सरकारी सीक्रेट लीक करने के मामले में 10 साल की सजा हुई तो वही आज तोशाखाना मामले में उन्हें 14 साल की सजा हुई।

Image credits: our own
इमरान खान के साथ बुशरा बीबी को भी सजा
Hindi

इमरान खान के साथ बुशरा बीबी को भी सजा

इमरान खान के साथ उनकी धर्मपत्नी बुशरा बीबी को भी 14 साल की सजा सुनाई गई है बता दे बुशरा बीबी अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है।

Image credits: social media
अवैध संबंधों को लेकर चर्चा में रही बुशरा बीबी
Hindi

अवैध संबंधों को लेकर चर्चा में रही बुशरा बीबी

बुशरा बीबी इमरान खान की तीसरी पत्नी है। वे पहले से ही शादीशुदा थी लेकिन उनके पहले पति का आरोप है इमरान से शादी करने के लिए बुशरा ने जबरदस्ती उनसे तलाक लिया।

Image credits: social media
Hindi

2015 में इमरान खान-बुशरा बीबी की मुलाकात

इमरान खान और बुशरा बीबी दोनों बाबा फरीद के आध्यात्मिक अनुयाई है यही से दोनों एक दूसरे के तरफ खिंचे चले आए और 2018 में शादी कर ली बुशरा बीबी पहले से पांच बच्चों की मां है।
 

Image credits: social media
Hindi

जादू टोना करती है बुशरा बीबी

 रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है बुशरा बीबी ने इमरान खान से कहा था अगर वह उनसे शादी कर लेंगे तो पीएम बन जाएंगे और यही हुआ इसके बाद से इमरान हर काम में बुशरा की सलाह लेते थे।
 

Image credits: social media
Hindi

जनरल बाजवा को हटाने के लिए जादू टोना

2021 में जनरल बाजवा इमरान खान के बीच अनबन चल रही थी तो बुशरा ने उन्हें पद से हटाने के लिए जादू टोना किया। दावा किया जाता है सेवा प्रमुख का पुतला बनाकर इसको अंजाम दिया जा रहा था।

Image credits: social media
Hindi

जादू टोने में माहिर है बुशरा बीबी

बुशरा बीबी इमरान खान की पत्नी होने के बाद भी लो‌ प्रोफाइल रखती है कहा जाता है वह टोनी टोटके में विश्वास करती है यही वजह थी कि इमरान खान को बुशरा ने अपनी ओर खींचा।
 

Image credits: social media

इंटिमेट होने पर अंकिता के दिमाग में चलते थे फ्लैशबैक ! सुशांत सिंह....

मूवी ऋतिक की रिलीज हुई, क्‍यों फेमस हो गया ये IITian लड़का?

लहंगा-साड़ी संग मिलेगा रॉयल लुक,स्टाइल करें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

शादी हुई नहीं कि रोमांस खिड़की से बाहर, जया बच्चन का शॉकिंग खुलासा