Lifestyle

World Saree Day: इन 10 साड़ियों के बिना अधूरा है फैशन, जरूर करें Try

Image credits: our own

सॉटिन साड़ी

महिलाओं में सॉटिन साड़ी खूब पसंद की जाती है। ये एफॉर्डबल होने के साथ स्टाइलिश लुक देती है। किटी पार्टी हो या फिर वेडिंग फंक्शन हर ओकेजन पर ये साड़ी जंचती है। 

Image credits: our own

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी मैरिड वुमन की फेवरेट होती है। ये दिखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं। 2023 में सिल्क साड़ियों की खूब डिमांड रही। 

Image credits: our own

शिफॉन साड़ी

 फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए शिफॉन साड़ी परफेक्ट है। ये ज्यादा हैवी नहीं होती और इन्हें पहनना आसान होता है। शादी-फंक्शन में ज्यादातर महिलाएं शिफॉन साड़ी पहनना पसंद करती हैं। 

Image credits: our own

कांजीवरम साड़ी

गोल्डन बॉर्डर और जरी के धागों से बनाई कांजीवरम साड़ी महिलाओं की हमेशा पहली पसंद रही है। शादी से लेकर त्योहारों तक इस साड़ी का डिमांड रहती है। 

Image credits: our own

बंधनी साड़ी

कैजुअल और नई दुल्हनों पर बंधनी साड़ी खिलती है। रेशम से बनी ये साड़ी आप होली,दिवाली या फिर किसी पूजा में पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

कॉटन साड़ी

2023 में कॉटन साड़ी खूब पसंद की गई। खास बात ये रही अनमैरिड गर्ल्स को कॉटन साड़ी कुछ ज्यादा ही भायी। उन्होंने हैवी ब्लाउज के साथ इसे वियर किया। 

Image credits: our own

जॉर्जट साड़ी

फैब्रिक जॉर्जट साड़ी हर मौसम में महिलाओं की फेवरेट होती है। खास बात ये है की इसे प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ती और कम दामों में मार्केट में मिल जाती है।

Image credits: our own

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। शादी हो या फिर फेस्टिवल बिना बनारसी साड़ी के महिलाओं का फैशन अधूरा है। ये साड़ी आपको हर महिला के वार्डरोब में मिल जाएगी। 

Image credits: our own

पाटन पटोला साड़ी

गुजरात की पाटन पटोला साड़ी के क्या ही कहनें। इस साड़ी के रंग इतने गाढ़े होते हैं कि नई साड़ी भी इसके सामने पुरानी लगती है। ये साड़ी पुरानी होने फट सकती है पर रंग फीके नहीं पडेंगे।

Image credits: our own
Find Next One