ईद में होगा हसीन हुस्न का दीदार! जब पहनेंगी Ayeza Khan के डिजाइनर सूट
Hindi

ईद में होगा हसीन हुस्न का दीदार! जब पहनेंगी Ayeza Khan के डिजाइनर सूट

Hindi

वेलवेट स्ट्रेट सूट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान बेहद खूबसूरत हैं। आयजा ने फ्लोरल प्रिंट वाले वेलवेट स्ट्रेट सूट से लुक पूरा किया है। ईद के खास मौके में आप डिजाइनर वेलवेट सूट खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram/ayeza khan
Hindi

फ्लोर लेंथ अनारकली

अनारकली का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। खास मौके में रंग भरने के लिए सिल्क फैब्रिक में लाल या गुलाबी रंग के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट खरीदें। 

Image credits: instagram/ayeza khan
Hindi

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी सूट

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी सूट पहन आप गुलाब जैसी खिली दिखेंगी। लॉन्ग थ्रेड एम्ब्रॉयडरी सूट आपको आसानी से 1000 रुपये में मिल जाएंगे। साथ में प्लेन पैंट वियर करें। 

Image credits: instagram/ayeza khan
Hindi

बूटी प्रिंट अनारकली

पुरानी साड़ी से बूटी प्रिंट अनारकली सूट तैयार करवा सकती हैं। ऐसे सूट के साथ आप चूढ़ीदार पायजामा वियर करें। ये आपके लुक को इनहेंस करेगा। 

Image credits: instagram/ayeza khan
Hindi

जरदोजी सूट

जरदोजी वर्क प्लेन सूट को भी खूबसूरत लुक देता है। कॉलरदार सूट में फुल स्लीव्स में हैवी वर्क सूट लुक को हैवी बना रहा है। ऐसे सूट 2000 के अंदर आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram/ayeza khan
Hindi

व्हाइट लेस बॉर्डर सूट

पाकिस्तानी सूट में लेस वर्क खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। फ्लोरल प्रिंट के व्हाइट लेस बॉर्डर सूट को भी त्यौहार के लिए पसंद कर सकती हैं।

Image credits: instagram/ayeza khan

समर वेडिंग में दिखेंगी कयामत, स्टाइल करें Tejasswi Prakash के 8 लहंगे

मानसून का मज़ा आएगा दोगुना,जब पहनेंगी Black Blouse के 7 latest Design

भारत की सबसे फ्लॉप ऐक्ट्रेस, कमाती है करोड़ों, 500 करोड़ नेट वर्थ

कर्वी फिगर पर लट्टू होगा BF, बस फॉलो करें Tejasswi Prakash का सीक्रेट