Lifestyle
नेट या फिर झीनी साड़ियों के साथ आप एम्ब्रॉयडर्ड ट्रांसपेरेंट ब्लाउज कैरी कर हॉट लुक दे सकती हैं। बारिश में नेट या फिर ऑर्गैंजा ब्लैक साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज ट्राई करें।
प्लेन साड़ी में भी मिरर वर्क ब्लाउज चार चांद लगा देते हैं। साड़ी के बॉर्डर में अगर मिरर वर्क या फिर सिल्वर पट्टी वर्क है तो ऐसे में आप ब्लैक मिरर वर्क ब्लाउज फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
ब्लैक ब्लाउज को बनवाते समय ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। एक नहीं बल्कि अलग रंगों की साड़ी में भी ब्लैक ब्लाउज काम आ जाता है। डिफरेंट लुक के लिए नेकलाइन कटआउट ब्लाउज डिजाइन चुनें।
पार्टी वियर लुक के लिए ब्लैक ब्लाउज चुन रही हैं तो बीड्स वर्क वाले ब्लाउज बेस्ट च्वाइज है। आप प्लेन से लेकर एम्ब्रॉयडरी साड़ी के साथ भी ब्लाउड वियर कर सकती हैं।
वेलवेट साड़ी के साथ वेलवेट फुल स्लीव ब्लाउज खूब फबते हैं। आप ब्लैक ऑर्गैंजा के साथ ही वेलवेट ब्लाउज पहन कर स्टाइलिश लग सकती हैं।
फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए नेट ब्लाउज परफेक्ट च्वाइज हैं। झीन साड़ियों में नेट ब्लाउज का वर्क खिल कर सामने आता है। एक बार ऐसा लुक जरूर ट्राई करें।
पार्टी वियर लुक के लिए आप प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज को कॉन्ट्रांस्ट कलर के ब्लाउज की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। येलो या फिर पिंक साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करके देखें।