चिलचिलाती गर्मी में नहीं बिगड़ेगा स्टाइल,कैरी करें 10 Pakistani Suit
Hindi

चिलचिलाती गर्मी में नहीं बिगड़ेगा स्टाइल,कैरी करें 10 Pakistani Suit

पंजाबी प्लाजो सूट
Hindi

पंजाबी प्लाजो सूट

पंजाबी प्लाजो सूट यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन तक सभी पर खिलते हैं। फ्लेयर पैर्टन पर आप इसे टेलर से सिलवा सकती है जबकि बाजार में इस तरह का सूट 2K के अंदर  मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन
Hindi

एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन

व्हाइट थ्रेड एंब्रॉयडरी सूट भी गर्मियों के लिए बेस्ट है। राउंड स्लीव और प्लेन घेरदार प्लाजो के साथ आप इसे वियर करें हैं। वहीं चाहें तो राउंड की जगह कॉलर ब्लॉक कुर्ती चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
शिफॉन सूट डिजाइन
Hindi

शिफॉन सूट डिजाइन

गर्मियों में शिफॉन सूट से बेस्ट कुछ नहीं होते। ये कंफर्टेबल होने के साथ बजट फ्रेंडली भी होती है। आप नेट प्लाजोऔर स्ट्रेटकट कुर्ती सूट वियर करें। अटायर संग मिनिमल जूलरी खिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पटियाला सूट

अगर पटियाला सूट पहनना पसद है तो आजकल न्यू डिजाइन में ये खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप प्रिंटेड पटियाला के साथ प्लेन कुर्ती चुनें। ये फैशनेबल लगने के साथ गजब लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जैकेट डिजाइन सूट

इन दिनों जैकेट डिजाइन सूट गर्ल्स के फेवरेट बने हुए हैं। आप भी फ्लोरल प्रिंट पर जंप सूट सिलवा सकती हैं। उपर से ट्रांसपेरेंट नेट कुर्ती पहनें। ये डिफरेंट लुक देने के लिए पऱफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड सूट डिजाइन

सिंपल-सोबर लुक के लिए प्रिंट स्ट्रेट कुर्ती को पैंट के साथ चूज कर सकती हैं। समर लुक के लिए ये मैचिंग वाइब देंगे। आप लाइटवेट इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल प्रिंट महफिल में जान डाल देता है। ये सूट भी पार्टी लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। जहां ऑरेंज लेस वर्क पैंट को हैवी फ्लोरल प्रिंट कुर्ती-दुपट्टे के साथ टीमअप किया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

काफ्तान सूट

गर्मियों में आपके वॉर्डरोब में कफ्तान सूट भी जरूर होना चाहिए। ये स्टाइलिश लुक देते हैं। अक्सर बॉलीवुड हसीनाएं ऐसे सूट पहनें नजर आती हैं। आप भी इसे यूनिक लुक के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद पैंट

अगर ऑफिस वियर सूट देख रही हैं तो शॉर्ट कुर्ती विंद पैंट पहन सकती हैं। आजकल फ्लेयर स्लीव पर पैर्टन पर ये कुर्तियां ज्यादा पसंद की जा रही है। 

Image credits: Pinterest

कहीं मुंह में आ न जाए पानी!बिना इन 8 डिश के अधूरी है आपकी नेपाल यात्रा

धक धक करेगा पतिदेव का दिल , जब पहनेंगी माधुरी दीक्षित से 8 लहंगे

श्रृंगार पे चढ़ेगा खुमार , जब पहनेंगी आयशा खान की ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

इस खूबसूरत IAS के सामने एक्ट्रेस भी भरती हैं पानी!कमाल हैं एथनिक लुक