गर्मियों में रहना है कूल,कॉपी करें पलक तिवारी के चिकनकारी कुर्ता सेट
Image credits: our own
कमाल का ड्रेसिंग सेंस है पलक तिवारी का
पलक तिवारी का ड्रेसिंग सेंस उनकी मम्मी की तरह ही स्टाइलिश और डीसेंट है। आज हम आपको पलक का चिकनकारी कलेक्शन दिखाएंगे।
Image credits: our own
मरून चिकन कुर्ता सेट
अगर आप वर्किंग वुमन है तो चिकन के कुर्ता सेट वर्कस्टेशन पे कैरी कर सकती हैं। इस पैटर्न के कुर्ता सेट की खासियत यह होती है कि यह पर्सनालिटी में डीसेंसी क्रिएट करता है।
Image credits: our own
नेवी ब्लू चिकनकारी कुर्ता सेट
पलक ने यहां नेवी ब्लू कलर का फुल चिकनकारी कुर्ता सेट पहना है। लखनऊ की लोकल बाजार में ये चिकनकारी कुर्ता सेट ₹3000 से कम नहीं मिलेगा लेकिन मीशो पर यह आपको सिर्फ ₹1500 का पड़ेगा।
Image credits: our own
व्हाइट चिकनकारी कुर्ता सेट
पलक ने यहां व्हाइट कलर का अंगरखा चिकनकारी कुर्ता पहना है जिसके साथ उन्होंने शरारा पेयर किया है। चिकन के आउटफिट एवरग्रीन होते हैं जो हर महफिल में चल जाते हैं।
Image credits: our own
ब्लैक चिकनकारी शरारा कुर्ता
ब्लैक कलर के चिकन के कुर्ते पर पलक ने शरारा पहना है। इस तरह का कुर्ता सेट आपको मीशो पर 1000 से ₹1500 में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: our own
फ्यूशिया चिकनकारी कुर्ता सेट
गर्मियों में चिकन के कुर्ते स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल भी होते हैं। पलक ने यहां फ्यूशिया कुर्ता सेट पहना है। कानों में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही।
Image credits: our own
पीच चिकन कुर्ता सेट
चिकन के कुर्ता सेट की खासियत यह होती है कि इसमें हर शेड मिल जाता है चाहे वह लाइट हो या डार्क
पलक ने यहां पीच कॉटन कुर्ता सेट पहना है। गर्मियों में ये आउटफिट बहुत कंफर्टेबल रहेगा।