Lifestyle

गर्मी की शादी में गिरेंगी बिजलियां, वियर करें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

Image credits: Instagram

वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

माहिरा शर्मा की तरह आप भी थाईस्लिट साड़ी के साथ वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज वियर कर सकती है। इसके साथ ब्रा पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। रेडीमेड ऐसी डिजाइन के ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram

गोल्डन वन स्ट्रिप ब्लाउज

फिश कट लहंगे को भूमि पेडनेकर ने गोल्डन वन स्ट्रिप ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। स्वीटाहार्ट नेकलाइन क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही है। आप ऐसा ब्लाउज साड़ी-लहंगे दोनों संग वियर कर सकती है।

Image credits: Instagram

बलून स्लीव ब्लाउज डिजाइन

बलूव स्लीव डिजाइन प्लेन-हैवी साड़ी में जान डाल देते हैं। आप भी डीप नेक रखते हुए बलून स्लीव सिलवा सकती हैं। ये ब्लाउज साड़ी के साथ शानदार नेकलाइन फ्लॉन्ट करते हुए गॉर्जियस लगेंगे।

Image credits: Instagram

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर ब्रेस्ट छोटे हैं तो कियारा आडवाणी जैसा राउंड नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। इसके साथ जूलरी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। मार्केट में 500 के अंदर ऐसा डिजाइन आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram

मैटेलिक ब्लाउज डिजाइन

क्रीम फ्लोरल प्रिंट लहंगे को यूनिक लुक देते हुए तमन्ना भाटिया ने वी नेक में मेटेलिक वर्क ब्लाउज वियर किया है। आप भी ये ब्लाउज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

बैकलेस डोरी ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद है तो बैकलेस में डोरी ब्लाउज को चुनें। ये सेसी लुक देते हैं। वी नेक पैर्टन पर ये डोरी लगवा सकती हैं ये ब्लाउज लहंगे के साथ ज्यादा खिलकर आते हैं। 

Image credits: social media

ट्यूब ब्लाउज विद स्लीव्स

मोनालिस ने प्लेन येलो साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज वियर किया है। स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज में थ्री लेयर कैप स्लीव्स हैं जो अलग से ध्यान खींच रही हैं। आप  इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Our own

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

पलक तिवारी का ब्रालेट ब्लाउज लहंगे के साथ अच्छा लुक दे रहा है। आप भी लहंगे-साड़ी के साथ इसे ट्राई करें। नो जूलरी और सेटल मेकअप अटायर में चार चांद लगाएगा।

Image credits: insta

शादी के बाद पहने Mehreen Pirzada जैसी साड़ी,ननद भी होगी स्टाइल की कायल

सावधान! बबल बाथ (Bubble Bath) से पहुंच सकता है वजाइना को नुकसान

हिटमैन Rohit Sharma करोड़ों नहीं अरबों के हैं मालिक, ऐसे करते हैं कमाई

65 में भी बरकरार रहेगी जवानी, फॉलो करें मॉर्डन सास Neetu Singh की डाइट