Lifestyle

फंक्शन से लेकरऑफिस तक होंगे चर्चे,पहने Richa Chadha के कुरता सेट

Image credits: our own

अनारकली कुर्ता सेट (Anarkali Kurta set)

भाई के रिसेप्शन में अगर आप अनारकली पहनना चाहती हैं तो ऋचा  के इस आउटफिट को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी शानदार लगेगी।

Image credits: our own

व्हाइट शरारा सेट (White Sharara Set)

ऋचा ने यहां व्हाइट कलर का मिरर वर्क शरारा सेट पहना है, नाक में उन्होंने नोज रिंग पहनी है। इस शरारा सेट के साथ अमेरिकन डायमंड इयररिंग ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: our own

व्हाइट हैवी एंब्रायडर्ड अनारकली (White Embroidered Anarkali)

भाई की शादी में इस अनारकली को पहनकर आप किसी शहजादी से कम नहीं लगेगी। इस पर भरा हुआ सिल्वर काम है।ऋचा  ने इस के साथ सिल्वर इयररिंग पहनी है आप चाहे तो पूरी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

नेवी ब्लू शरारा सेट (Sharara Set)

नाईट फंक्शन के लिए ऋचा चड्ढा का यह हेवी एंब्रायडर्ड नेवी ब्लू शरारा सेट परफेक्ट रहेगा। इसके साथ मल्टी कलर ज्वेलरी भी अच्छी लगेगी और सिल्वर भी।

Image credits: our own

नेवी ब्लू अनारकली (Navy Blue Anarkali )

नेवी ब्लू अनारकली पर वाइट थ्रेड वर्क है। ऋचा चड्ढा ने यहां बालों को बांध रखा है।कानों में  छोटी झुमकी पहनी है और माथे पर बिंदी लगाकर लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह प्यारी लग रही है।

Image credits: our own

ग्रीन अनारकली कुर्ता सेट (Green Anarkali Kurta Set)

हैवी अनारकली कुर्ता सेट तलाश रही है तो ऋचा  की ग्रीन अनारकली कुर्ता सेट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं जिसके साथ ऑरेंज दुपट्टा है। रिचा ने यहां झूमर से  लुक कंप्लीट किया है। 

 

Image credits: our own

व्हाइट कुर्ता सेट (White Kurta Set)

ऋचा चड्ढा ने यहां चिकनकारी वर्क का व्हाइट कुर्ता सेट पहना है। अगर आप सिंपल और सोबर नजर आना चाहती हैं तो रिचा के इस कलेक्शन को आज ही कॉपी कर ले।

Image credits: our own

गर्मी की शादी में गिरेंगी बिजलियां, वियर करें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

शादी के बाद पहने Mehreen Pirzada जैसी साड़ी,ननद भी होगी स्टाइल की कायल

सावधान! बबल बाथ (Bubble Bath) से पहुंच सकता है वजाइना को नुकसान

हिटमैन Rohit Sharma करोड़ों नहीं अरबों के हैं मालिक, ऐसे करते हैं कमाई