शौहर कहेंगे ज़ोहरा जबी, जब ईद में पहनेंगी सोनाक्षी सिन्हा के कुर्ता सेट
Image credits: our own
व्हाइट कुर्ता सेट
सोनाक्षी ने व्हाइट कुर्ता सेट पहना है जिसकी सलवार अफगानी है, सूट पर गोल्डन जरी का काम है । कानों में उन्होंने मैचिंग झुमकी पहनी है और ईद के लिए उनका यह अटायर परफेक्ट लग रहा है।
Image credits: our own
बॉटल ग्रीन शरारा
बॉटल ग्रीन कलर रॉयल माना जाता है। सोनाक्षी ने शरारा सेट पहना है। मिनिमल मेकअप के साथ बालों का जुड़ा बनाया है जिसमें गजरा लगाए हैं। ईद के लिए आप उनके इस लुक को कॉपी कर सकते हैं।
Image credits: our own
व्हाइट शरारा सेट
शरारा फैशन में है। सोनाक्षी ने व्हाइट शरारा सूट पहना है जिस पर ब्लैक थ्रेड एंब्रायडरी बनी है। उन्होंने स्मोकी आई मेकअप किया है,ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी से लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
येलो अनारकली
लेमन येलो कलर की अनारकली पर गोटे पैच का काम है। कॉटन की अनारकली समर्स के लिए बेस्ट रहेगी और इसका कलर बहुत ही सूथिंग है जिसे आप हल्दी फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
व्हाइट लेयर्ड अनारकली
सोनाक्षी ने व्हाइट लेयर्ड अनारकली पहना है जिस पर गोल्डन काम बना हुआ है पैरों में उन्होंने गोल्डन फुटवियर पहना है और मैचिंग ड्रॉप डेंगल झुमकी से लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
येलो शरारा सेट
सोनाक्षी ने येलो कलर का शरारा सेट पहना है जिस पर गोटे के पैच लगे हुए हैं। अगर आप ईद में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इस ड्रेस के लिए आपको दो बार नहीं सोचना चाहिए।
Image credits: our own
एंब्रायडर्ड शरारा सेट
अगर आप ईद में हैवी आउटफिट तलाश रहे हैं या आपको ईद की पार्टी में जाना है तो सोनाक्षी का यह शरारा सेट काफी हैवी है जिसे पहन कर आपकी सी शहजादी से कम नहीं लगेंगी।