Hindi

पतिदेव बरसाएंगे प्यार,जब पहनेंगी Shehnaaz Gill के डिजाइनर ब्लाउज

Hindi

फोर स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

डिजाइनर स्कर्ट के साथ शहनाज ने सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी फोर स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन चुना है। अगर आप रिवीलिंग नहीं पहनना चाहती तो इस ब्लाउज को ट्राई करें। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल ब्लाउज विद श्रग

शहनाज फ्लोरल डीपनेक ब्लाउज और मैचिंग श्रग में हसीन लग रही हैं। आप साड़ी के साथ ऐसा डिजाइन ट्राई करें। ग्लैम लुक देने के लिए ये अटायर बेस्ट है। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज

हॉट लुक चाहिए तो शहनाज का प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज पहनें। एक्ट्रेस ने फ्लोरल साड़ी के सात मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज पहना है। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डीपनेक पफ स्लीव ब्लाउज

प्रिंटेड लहंगे के साथ शहजान ने डीपनेक पफ स्लीव ब्लाउज पेयर किया है। आप भी इसे डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। साड़ी संग ये डिजाइन मस्त लगेगी। आप लॉन्ग नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

शहनाज ने व्हाइट साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप भी साड़ी और लहंगे के साथ इस डिजाइन को च्वाइज बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके भाई की शादी है तो ट्रांसपेरेट ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। ये ब्रालेट शेप ब्लाउज आप लहंगे और साड़ी के साथ पेयर करें। आउटफिट के साथ ग्लॉसी मेकअप डिफरेंट लुक देगा। 

Image credits: insta
Hindi

मिरर डिजाइन ब्लाउज

इन दिनों मिरर डिजाइन ब्लाउज पसंद ट्रेंड में है। आप रेडीमेड ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं। शहनाज ने बोट नेक डिजाइन चुनी है आप बंद गला डिजाइन पहनें। इसके साथ ज्वेलरी की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो शहनाज के स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज को ट्राई करें। हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के साथ जचेंगा। 

Image credits: insta

करोड़ो कमाने के बाद भी कार्तिक आर्यन के पास नहीं है पैसे, खुद बताई वजह

UPI के जरिए कितना कर सकते हैं लेनदेन? न्यू यूजर्स जानें नियम

'मुझे और बेटी को लात-घूसों से पीटा',11000 करोड़ के मालिक पर बड़ा आरोप

क्रश के साथ फर्स्ट डेट है - हैक करें अनन्या पांडे के लुक्स