30 से 50 में बन जाएंगे Fit,  फॉलो करें Neeraj Chopra का Fitness Routin
Hindi

30 से 50 में बन जाएंगे Fit, फॉलो करें Neeraj Chopra का Fitness Routin

पेरिस ओलंपिक में सिल्वर विजेता नीरज
Hindi

पेरिस ओलंपिक में सिल्वर विजेता नीरज

पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा काफी फिट हैं। उनके मजबूत मसल्स और फिट बॉडी के बदौलत ही ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया।

Image credits: INSTAGRAM
स्ट्रॉन्ग मसल्स के लिए एक्सरसाइज
Hindi

स्ट्रॉन्ग मसल्स के लिए एक्सरसाइज

नीरज चोपड़ा मांसपेशियों की मजबूती के लिए स्क्वाट्स, स्नैच,वेटेड लंजेस करते हैं। साथ ही डंबल फ्रंट और साइड रेज से भी मसल्स को एनर्जी मजबूती मिलती है।  

Image credits: social media
हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज
Hindi

हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज

नीरज चोपड़ा की फिटनेस रूटीन में रोजाना कार्डियो वर्कआउट भी शामिल होता है। 20 सेकेंड की हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज और 10 सेकेंड का रेस्ट नीरज को एनर्जी से फुल रखता है।

Image credits: social media
Hindi

मसल्स मास के लिए करें ये काम

नीरज चोपड़ा के लिए मसल्स मास बनाने के लिए रोजाना पुल अप्स, पुल अप्स, बेंच प्रेस एक्सरसाइज जरूर करें। इससे कुछ ही महीनों में आपको शरीर में फर्क दिखने लगेगा

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

एक्सपर्ट की मदद से करें HIIT सेशंस

अगर आप हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज कर रहे हैं तो एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।  HIIT सेशंस में हार्ट रेट बहुत ज्यादा हो जाता है इसलिए रिलेक्स करना जरूरी है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

अपर बॉडी स्ट्रेंथ है जरूरी

30 से 40 के बीच में अपर बॉडी स्ट्रेंथ के एक्सरसाइज जरूर करें। इससे मसल्स लॉस से बच सकते हैं। अगर आप एक्सरसाइज मिस करते हैं तो शरीर में फर्क नहीं दिखेगा। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

घटाएं इंजुरी रिस्क

पहले से किसी प्रकार की चोट होने पर या फिर कोई क्रॉनिक कंडीशन होने पर एक्सरसाइज करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। एक्सरसाइज से पहले वॉर्मअप जरूर करें। 

Image credits: INSTAGRAM

घिसी-पिटी साड़ी दिखेगी रॉयल,नागपंचमी पर पहनें 8 Latest Blouse Design

नागपंचमी में लगेंगी बेहद प्यारी, Fancy लुक के लिए चुनें 7 Blouse

गया सीक्वेन साड़ी का जमाना,नागपंचमी पर पहनें ये Trendy Saree Design

नागा चैतन्य की Ex wife से आधी भी नहीं मंगेतर Sobhita Dhulipala की कमाई