Lifestyle

ऑफिस जाने वाले पॉल्यूशन से बचने के लिए ट्राई करें ये उपाय

Image credits: Getty

ऑफिस के सफर में बढ़ते पॉल्यूशन से बचें

दीवाली के बाद दिल्ली-NCR की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। रोज़ ऑफिस जाने वालों के लिए यह परेशानी का कारण बन सकता है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com

एयर क्वालिटी चेक करें

ऑफिस जाने से पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जरूर चेक करें।

Image credits: Getty

सुबह की सैर से बचें

प्रदूषण के उच्च स्तर के समय मॉर्निंग वॉक अवॉयड करें।

Image credits: Getty

एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें

घर में HEPA फ़िल्टर वाला एयर प्यूरीफायर लगाएं।

Image credits: Getty

मास्क पहनना ना भूलें

N95 मास्क प्रदूषित हवा से बचाव में सहायक है।
 

Image credits: Freepik

ज्यादा पानी पिएं

हाइड्रेटेड रहने से शरीर प्रदूषण के हानिकारक असर से बचा रहता है।

Image credits: Pixabay

इम्युनिटी बढ़ाएं

विटामिन C से भरपूर फल और सब्ज़ियां शामिल करें।

Image credits: Getty

घर को हवादार रखें

अच्छे AQI वाले दिन में खिड़कियां खोलें ताकि ताज़ी हवा आ सके।
 

Image credits: Social Media

कौन हैं भगवान धन्वंतरि? धनतेरस पर इनकी पूजा क्यों खास

बढ़ते बैड कोलेस्ट्रॉल के संकेत क्या हैं? जानें नॉर्मल रेंज और लक्षण

दीपावली 2024: जानें क्या हैं शुभ संकेत जो जीवन में लाएंगे समृद्धि

सर्दियों में बार-बार सर्दी-जुकाम? जानें इसका सही इलाज