35 में लगेंगी रापचिक, पहनकर तो देखें Pooja Hegde के 7 सूट डिज़ाइन
Image credits: Instagram
येलो शरारा सेट
मांझे के फंक्शन के लिए अगर आप डिजाइनर सूट तलाश रही है तो पूजा हेगड़े का शरारा सेट कॉपी कर सकती है। पूजा ने मिनिमल मेकअप, खुले बाल और झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
आइवरी शरारा सेट
सहेली की शादी के लिए लाइट शेड सूट ढूंढ रही हैं तो पूजा हेगड़े का एंब्रायडर्ड आइवरी शरारा सेट कॉपी कर सकती हैं। पूजा ने खुले बाल, मिनिमल मेकअप और चांद वाली से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ग्रीन फ्रंट ओपन अनारकली
पूजा ने यहां सिल्क ग्रीन फ्रंट ओपन अनारकली पहनी है जिसका दुपट्टा नेट का है। उन्होंने गोल्ड मेकअप, हाफ क्लच हेयर से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
पर्पल कुर्ता सेट
हैवी एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट तलाश रही है तो पूजा हेगड़े का पर्पल कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ पूजा ने मोजड़ी, सिल्वर इयररिंग, खुले बाल और न्यूड मेकअप से टीम अप किया है।
Image credits: Instagram
गोल्डन पेप्लम कुर्ती लहंगा सेट
भाई की शादी में लहंगा खरीदने जा रही हैं तो पूजा का लहंगा सूट पहन सकती हैं। पूजा ने हैवी नेट दुपट्टा कानों में हैवी इयररिंग,न्यूड मेकअप और बालों की ब्रेड से टीम अप किया है।
Image credits: Instagram
ब्लू कुर्ता सेट
पूजा ने यहां हाई स्लिट कुर्ता पहना है जिसके साथ उन्होंने स्कर्ट पेयर किया है । कानों में हैवी इयररिंग्स बालों की पोनीटेल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।