Lifestyle
Prajakta Koli का एंब्रॉयडरी फ्लोरल लहंगा किसी भी लड़की के लिए ड्रीम ड्रेस जैसा है। आप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज संग डिजाइनर लहंगा वियर कर सकती हैं।
डीसेंट और सोबर लुक के लिए हैवी एंब्रॉयडरी छोड़ कॉटन के अनारकली सूट भी पहन सकती हैं। आपको खूबसूरत प्रिंटेड अनारकली सूट 2000 तक की कीमत में मिल जाएंगे।
प्रिंटेड ब्लैक कलर का शरारा सूट आपको सिंपल लुक में भी बेहद खास बना देगा। रक्षाबंधन के लिए आप ऐसा सूट 1500 के अंदर खरीद सकती हैं।
साफ रंगत वाली लड़कियों के ऊपर ऑफ व्हाइट एंब्रॉयडरी लहंगे में रूप खिला-खिला लगता है। आप मैचिंग ज्वेलरी संग लुक पूरा कर सकती हैं।
जरी वर्क सिल्क सूट में एक्ट्रेस का गॉर्जियस लुक किसी भी लड़की को पसंद आएगा। आप रक्षाबंधन के लिए वाइब्रेंट कलर के स्ट्रेट सूट सलेक्ट करें।
फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप डिफरेंट कलर की नेट साड़ियां खरीद सकती हैं। लुक को खास बनाने के लिए स्लीवलेस डिजाइनर ब्लाउज पहनें।
प्लाजो के साथ प्राजक्ता कोली ने ब्लैक एंड गोल्डन शॉर्ट सूट पहना है। सूट का राउंड नेकलाइन और गोल्डन सीक्वेन वर्क इसे खास बना रहा है।
साबुन-शैंपू नहीं ये 7 फूड रोकेंगे हेयरफॉल, खाने में तुरंत करें शामिल
रक्षाबंधन पर खुश होंगी दादी-नानी,गिफ्ट करें Jaya Bachchan सी 8 साड़ी
Raksha Bandhan में बिना गैस जलाए मिनटों में बन जाएगी ये Sweet Dish
Independence Day: भारत के ये फैक्ट कर देंगे हैरान,कही आप तो नहीं अंजान