Lifestyle

निहारती रह जाएंगी सासू मां,लोहड़ी पर पहनें Manushi Chhillar के आउटफिट

Image credits: insta

रेड साड़ी

यंग गर्ल्स मानुषी छिल्लर की तरह प्लेन साड़ी को रेड ब्रालेट ब्लाउज संग वियर करें। सेसी लुक के लिए आफ सिल्वर मेकअप और सेटल मेकअप चुनें। ओपन हेयर लुक में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: insta

येलो साड़ी

नेटेड येलों साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग डीपनेक ब्लाउज संग टीमअप किया गया है। डिफरेंट लुक के लिए उन्होंने बन और हैवी चोकर नेकलेस चुना। दोस्त की शादी में आप ये लुक चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

प्रिंटेड ड्रेस

मानुषी प्रिंटेड पेसिंल स्कर्ट और ब्रालेट ब्लाउज में अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया। आप भी ऐसी ड्रेस को हैवी दुपट्टे संग कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

आइवरी साड़ी

आइवरी वर्क साड़ी मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर अच्छी लगती है। आप ब्रॉडनेक ब्लाउज और पर्ल ज्वेलरी संग इसे वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

लेयर्ड साड़ी

एक्ट्रेस ने गोल्डन वर्क की व्हाइट साड़ी को स्लीवलेस शिमरी गोल्डन ब्लाउज संग वियर किया है जो यूनिक लुक दे रहा है। हैवी लुक के लिए उन्होंने डबल नेकलेस पहना है। 

Image credits: insta

रफल साड़ी

सहेली की शादी हसीन दिखने के लिए रफल साड़ी से परफेक्ट कुछ नहीं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ ये साड़ी जंचती है। आप कर्ल हेयर और हैवी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta

गोल्डन लहंगा

गोल्डन घेरदार लहंगे को मानुषी ने ब्रालेट सिल्वर ब्लाउज संग वियर किया है । अगर आप कंट्रास्ट लुक पसंद करती है तो ये लुक जरूर ट्राई करें। 

Image credits: insta

हैंवी एंब्रॉयडरी लहंगा

रोज कलर सिल्वर वर्क हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे को मानुषी ने मैचिंग ब्लउज संग पेयर किया है। नेटेड दुपट्टा लुक को ग्लैम बना रहा है। वेडिंग सीजन में इस अटायर को ट्राई करें। 

Image credits: insta

मकर संक्रांति पर जरूर करें ये उपाय,घर में होगा लक्ष्मी का वास

दुनिया का ऐसा राजा जिसके थे हजारों औरतों से संबंध, पैदा किए 800 बच्चे

Lakshadweep घूमने के लिए परमिट यूं करें प्राप्त,ये डॉक्यूमेंट जरूरी

जब लक्षद्वीप को पाकिस्तान में मिलाने के सपने को सरदार पटेल ने किया चूर