Lifestyle

30+ वुमन पर जंचेंगे Shilpa Shetty की बहन के Indo Western लुक

Image credits: insta

प्रिंटेड सूट

प्रिंटेड मल्टीकलर शॉर्ट कुर्ती को शमिता शेट्टी ने मैचिंग शरार पैंट के साथ वियर किया है। जो यूनिक लुक दे रहा है। लोहड़ी पर साड़ी और सूट की जगह ये लुक ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ड्रिप्ड ड्रेस

मैरिड-अनमैरिड दोनों पर ड्रिप्ड ड्रेस जंचती है। अगर सबसे अलग लुक चाहती हैं चो ड्रिप्ड ड्रेस जरूर पहनें। एक्ट्रेस ने फ्लोरल ब्लाउज संग ड्रिप्ड स्कर्ट को वियर किया है। 

Image credits: insta

स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

शमिता ने ग्रे साइड कट स्कर्ट को मैचिंग ब्लाउज संग पेयर किया है। स्कर्ट में व्हाइट पर्ल का वर्क है। डिफरेंट लुक के लिए उन्होंने व्हाइट फ्लोरल जैकेट स्टाइल की है। 

Image credits: insta

फ्लोरल कोआर्ड सेट

लोहड़ी पर फ्लोरल को आर्ड सेट को भी स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट पैंट को मैचिंग जैकेट ब्लाउज और लॉन्ग श्रग संग स्टाइल किया। श्रग के अफगानी स्लीव यूनिक लुक दे रहे हैं। 

Image credits: insta

डिजाइनर ड्रेस

लोहड़ी पर ग्लैमरस दिखना है तो एक्ट्रेस की ड्रिप्ड स्कर्ट को ब्रालेट ब्लाउज और लॉन्ग श्रग पेयर करें। मेकअप सेटल और हेयर स्ट्रेट रखें। ये लुक दिखने में ेसेसी लगता है। 

Image credits: insta

ब्लैक स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

वन साइडेड क्रॉक टॉप और गोल्डन वर्क स्ट्रेट स्कर्ट में शमिता अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने बन और गोल्डन इयररिंग्स से लुक पूरा किया। आप भी लोहड़ी पर इस लुक को रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

प्रिंटेड कोआर्ड सेट

मार्केट में शमिता के डिजाइन किए हुए कई प्रिंटेड कोआर्ड सेट मिल जाएंगे। आप भी लोहड़ी पर ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग इसे वियर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्लून टॉप विद स्कर्ट

फेस्टिव में वाइब्रेंट कलर सुंदर लगते हैं। ऐसे में आप भी एक्ट्रेस की तरह ब्लून टॉप को घेरदार स्कर्ट संग टीमअप कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

मल्टीकलर सूट

शमिता का मल्टीकलर सूट भी लोहड़ी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये नॉर्मल सूट से ज्यादा स्टाइलिश है। आप हैवी इय़ररिंग्स और स्ट्रेट हेयरस्टाइल के साथ अटायर को वियर करें। 

Image credits: insta

निहारती रह जाएंगी सासू मां,लोहड़ी पर पहनें Manushi Chhillar के आउटफिट

मकर संक्रांति पर जरूर करें ये उपाय,घर में होगा लक्ष्मी का वास

दुनिया का ऐसा राजा जिसके थे हजारों औरतों से संबंध, पैदा किए 800 बच्चे

Lakshadweep घूमने के लिए परमिट यूं करें प्राप्त,ये डॉक्यूमेंट जरूरी