हैवी बस्ट पर खिलेंगे Sherlyn Chopra के ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हैवी बस्ट पर खिलेंगे Sherlyn Chopra के ब्लाउज डिजाइन

Hindi

हैवी एब्रॉयडरी ब्लाउज

हैवी बस्ट पर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज जंचते हैं। शर्लिन ने स्लीवलेस ब्लाउज को प्लेन साड़ी संग वियर किया है। आप चाहे तो फुलस्लीव ब्लाउज को भी ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

यू नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस ने प्लेन रफल लहंगे को मैचिंग व्हाइट थ्रेड फुल स्लीव ब्लाउज संग पेयर किया है जो सेसी लुक दे रहा है। अगर आपके भी हैवी बस्ट हैं तो साड़ी संग ये ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज

लेवेंडर लहंगे को एक्ट्रेस ने मिरर वर्क ब्रालेट पैर्टन ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। जो स्टनिंग लुक दे रहा है। आप साड़ी और स्कर्ट के साथ भी ऐसा लुक क्रिएट कर गॉर्जियस लग सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

हैवी बस्ट पर ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी खिलते हैं। अगर आप रिवीलिंग नहीं पहनना चाहती तो मैचिंग पोंचू के साथ लुक कंप्लीट करें। ये आप रॉयल स्टाइल देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: insta
Hindi

नेटेड ब्लाउज

ब्लू लेयर्ड लहंगे में शर्लिन हसीन लग रही हैं। उन्होने ब्लू शिमरी ब्लाउज को मैचिंग नेट के साथ यूनिक लुक दिया है। आप इस ब्लाउज को फुल स्लीव में सिलवाकर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

इन दिनों प्रिंटेड ब्लाउज का क्रेज है। एक्ट्रेस ने डीप हॉल्टर नेक ब्लाउज चुना। आप चाहें तो प्रिंटेड पैटर्न को स्लीवलेस में भी सिलवा कर साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंस वर्क ब्लाउज

शर्लिन ने सॉटिन लहंगे के साथ सिल्वर सीक्वेंस वर्क ब्लाउज स्टाइल किया है जो अटायर को स्टनिंग लुक दे रहा है। आप भी शादी-पार्टी में ऐसा ब्लाउज साड़ी संग कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना में कौन ज्यादा अमीर? जानें नेटवर्थ

30+ वुमन पर जंचेंगे Shilpa Shetty की बहन के Indo Western लुक

निहारती रह जाएंगी सासू मां,लोहड़ी पर पहनें Manushi Chhillar के आउटफिट

मकर संक्रांति पर जरूर करें ये उपाय,घर में होगा लक्ष्मी का वास