Lifestyle

जीरो फिगर पर सब होंगे फिदा,पहनें Priyanka Chahar के 10 Blouse Design

Image credits: instagram

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट फिटिंग देता है। रेडीमेड इस पैर्टन के ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। आप शिमरी या शेल्स डिजाइन में वन स्ट्रिप ब्लाउज खरीद सकती हैं। नो जूलरी लुक अटायर संग खिलेगा।

Image credits: instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर कोरसेट ब्लाउज डिजाइन किसी भी प्लेन साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है। ये सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बना देता है। हैवी लुक के लिए चोकर नेकलेस वियर करें। 

Image credits: instagram

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

कलमकारी पैर्टन पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज तैयार किया है। ऐसे ब्लाउज में सारा फोकस नेकलाइन पर होता है। आप ऐसे ब्लैक ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

हैवी स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज के साथ एक्सपेरीमेंट करना पसंद है तो हैवी स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन चुनें। आप नेट फैब्रिक से डिजाइनर स्लीव्स लगवाएं ये ब्लाउज को हैवी बनाने के साथ यूनिक लुक देना का काम करेगा। 

Image credits: instagram

फुल स्लीव हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

फुल स्लीव हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन आजकल ट्रेंड में है। आप भी वी नेक डिजाइन में ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। प्लेन सिफॉन और लहंगे के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: instagram

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज हर साड़ी संग खिलते हैं। आप वी नेक और स्वीटहार्ट नेकलाइन में ये ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। बैक में हैवी लटकन लुक को और सुंदर बनाएंगे। 

Image credits: instagram

वी नेक सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन

वी नेक सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बेस्ट है। गर,सिंपल साड़ी वियर की है तो इस तरह का ब्लाउज वियर कर हैवी लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

डीपनेक ब्लाउज डिजाइन

सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो डीपनेक ब्लाउज डिजाइन भी चुन सकती हैं। स्लीवलेस पैटर्न पर ये ब्लाउज गजब लुक देते हैं। नो जूलरी लुक संग इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

छरहरा बदन पाने की है चाहत तो काम आएगा Disha Patani का फिटनेस सीक्रेट

Holi पर चांद से ज्यादा खूबसूरत लगेंगी आप,वियर करें 10 Trendy Outfits

भाई की शादी में लगेंगी प्रॉपर पटोला, जब कृति जैसा 8 लहंगा चुनेंगी

साड़ी में लगेंगी एकदम सुदंर नारी, श्रेया घोषाल की तरह कॉपी करें लुक