Lifestyle

बाहर निकली पेट की चर्बी को झटपट इस बीज का पानी कर देगा कम

Image credits: social media

पेट की चर्बी पिघलाने में किचन में मौजूद बीज करता है मदद

पेट की चर्बी को कम करना कुछ लोगों को बहुत मुश्किल काम लगता है। यकीन मानिए आप घर में मौजूद एक बीज से ही पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं। 

Image credits: social media

जीरे का पानी (Cumin Water) बैली फैट को करता है कम

हम बात कर रहे हैं जीरे की। जीरे (Cumin) के पानी को अगर रोजाना खाली पेट पिया जाए तो पेट की चर्बी कम होने लगती है। जानिए ऐसा क्यों होता है।

Image credits: social media

एंटीऑक्सीडेंट्स (Thymoquinone) युक्त जीरा शरीर के लिए होता है फायदेमंद

जीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। शरीर के फ्री रेडिकल्स को खत्म कर एंटीऑक्सीडेंट्स फैट को रिड्यूज करते हैं। जब रोजाना जीरे का पानी पिया जाता है तो असर दिखने लगता है। 

Image credits: social media

मेटाबॉलिज्म को बढ़ा जीरा तेजी से फैट करना है Reduce

जीरे के पानी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है। तेज मेटाबॉलिज्म कैलोरी को तेजी से बर्न करता है जिससे पेट की चर्बी कम होने लगती है।

Image credits: social media

डायजेस्टिव हेल्थ के लिए भी लाभकारी है जीरा

जिन लोगों को अपच कि समस्या होती है उनके लिए भी जीरे का पानी बहुत लाभदायक होता है। जीरा का सेवन पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है। 

Image credits: social media

जीरे का पानी immune system बनाता है मजबूत

आयरन और मिनिरल्स से भरपूर जीरे का पानी इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है। मजबूत प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग कम बीमार पड़ते हैं। 

Image credits: social media

ऐसे घर में तैयार करें जीरा पानी

उबलते पानी में एक चम्मच जीरा डालें। अब गैस बंद कर दें। जब पानी ठंडा हो जाए तो छान लें। तैयार है जीरा पानी। आप चाहें तो रातभर पानी में जीरा भिगोकर सुबह पी सकते हैं। 

Image credits: social media
Find Next One