माधुरी दीक्षित ने यहां ऑर्गेनसा साड़ी पहनी है जिस पर सिल्वर कढ़ाई है। कानों में मैचिंग इयररिंग पहनी है ।मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह ग्रेसफुल लग रही है
ब्लैक कलर की शिफॉन साड़ी पर गोल्डन काम बना हुआ है । माधुरी ने यहां ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहनी है । मिनिमल मेकअप के साथ खुले बाल रखे हैं जिसमें वह बहुत ही डीसेंट लग रही हैं।
अगर आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो माधुरी की यह नेट साड़ी आज ही अपने वॉर्डरोब में शामिल कर लें। इसके साथ सिल्वर स्टोन ज्वैलरी शानदार लगेगी।
माधुरी की ब्लू साड़ी पर बॉर्डर लेस लगी हुई है। कानों में उन्होंने चांद बाली पहना हुआ है । एक बार फिर सिंपल लुक के साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं जिसमें वह ग्रेसफुल लग रही है।
बंधेज साड़ी एवरग्रीन होती है माधुरी ने यहां ऑरेंज बंधेज साड़ी पहनी है। बंधेज की साड़ी के साथ ट्रेडिशनल सोने के गहने बालों का जुड़ा या चोटी सुंदर लगती है।
माधुरी ने येलो कलर की शिफॉन साड़ी पहनी है जिसके साथ एंब्रायडर्ड श्रग है। सहेली की हल्दी सेरिमनी में यह साड़ी पहन कर आप जाती हैं तो सब की नजरे आप पर टिक जाएंगी।
माधुरी यहां पर महाराष्ट्रीयन लुक में है। सी ग्रीन साड़ी के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहना है और महाराष्ट्रीयन नोज रिंग से लुक कंप्लीट किया है।