Lifestyle

50 में भी लगेंगी क़ातिलाना, जब पहनेंगी "धक धक गर्ल" सी 8 साड़ी

Image credits: our own

ऑर्गेनसा साड़ी

माधुरी दीक्षित ने यहां ऑर्गेनसा साड़ी पहनी है जिस पर सिल्वर कढ़ाई है। कानों में  मैचिंग इयररिंग पहनी है ।मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह ग्रेसफुल लग रही है

Image credits: our own

ब्लैक शिफॉन साड़ी

ब्लैक कलर की शिफॉन साड़ी पर गोल्डन काम बना हुआ है । माधुरी ने यहां ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहनी है । मिनिमल मेकअप के साथ खुले बाल रखे हैं जिसमें वह बहुत ही डीसेंट लग रही हैं।

Image credits: our own

नेट शीर साड़ी

अगर आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो माधुरी की यह नेट साड़ी आज ही अपने वॉर्डरोब में शामिल कर लें। इसके साथ सिल्वर स्टोन ज्वैलरी शानदार लगेगी।

Image credits: our own

ब्लू साड़ी

माधुरी की ब्लू साड़ी पर बॉर्डर लेस लगी हुई है। कानों में उन्होंने चांद बाली पहना हुआ है । एक बार फिर सिंपल लुक के साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं जिसमें वह ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own

ऑरेंज बंधेज साड़ी

बंधेज साड़ी एवरग्रीन होती है माधुरी ने यहां ऑरेंज बंधेज साड़ी पहनी है। बंधेज की साड़ी के साथ ट्रेडिशनल सोने के गहने बालों का जुड़ा या चोटी सुंदर लगती है। 

Image credits: our own

येलो श्रग साड़ी

माधुरी ने येलो कलर की शिफॉन साड़ी पहनी है जिसके साथ एंब्रायडर्ड श्रग है। सहेली की हल्दी सेरिमनी में यह साड़ी पहन कर आप जाती हैं तो सब की नजरे आप पर टिक जाएंगी।

Image credits: our own

ग्रीन सिल्क साड़ी

माधुरी यहां पर महाराष्ट्रीयन लुक में है। सी ग्रीन साड़ी के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहना है और महाराष्ट्रीयन नोज रिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

शाहरुख संग काम करने वाली Suhana Khan आखिर क्यों हैं Gen-Z fashion icon

पतिदेव की बढ़ जाएगी धड़कन, जब पहनेंगी Mahira Sharma से बैकलेस ब्लाउज

70 की उम्र में दिखेंगी 25 सी जवान,फॉलो करें Rekha का Beauty Secret

छूमंतर हो जाएगी विटामिन डी कमी, बस पी लें ये ड्रिंक्स