Lifestyle

Propose day पर इन 10 तरीकों से इश्क का इजहार,क्रश कहेगी Yes

Image credits: Freepik

8 फरवरी को Propose Day

Valentine's Week के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। अगर आप भी क्रश के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहते हैं तो आपके काम ये 10 आइडिया जरूर आ सकते हैं।

Image credits: adobe stock

कैसे करें प्यार का इजहार?

प्रपोज डे पर सीधे I Love You बोलने से बात बिगड़ सकती है। ऐसे में प्यार के इजहार के भी कई तरीके हैं। जिसे फॉलो करके आप क्रश या दोस्त को कंफर्टें फील कराए और फिर फीलिंग्स बयां करें।
 

Image credits: adobe stock

गिफ्ट के साथ ना करें प्रपोज

आजकल गिफ्ट के साथ प्रपोज करने का जमाना गया। गिफ्ट के बजाय अहसास दिलाएं की किसी भी तरह की सिचुएशन में आप उनके साथ रहेंगे। ये बिना कहे I Love You जैसा होता है। 

Image credits: adobe stock

खुद को बिल्कुल ना करें चेंज

अगर आप जिसे पसंद करते हैं उसका पर्सनालिटी,वे ऑफ टॉकिंग डिफरेंट हैं तो इसका मतलब है नहीं है की आप खुद को बदलें। खुद की पहचान के बल पर ही कोशिश करें वो भी आपको पसंद करें।

Image credits: adobe stock

घुटनों पर बैठकर करें प्रपोज

आपको लगता है कि बॉन्ड काफी मजबूत है। वह भी आपको पसंद करती है तो फिर प्रपोज डे पर घुटनों के बल पर बैठकर उसे प्रपोज कर दें और लव्ड वन से इश्क का इजहार करें।
 

Image credits: adobe stock

डिनर डेट भी ऑप्शन

अगर प्रपोज करने से घबरा रहे हैं तो डिनर डेट पर जा सकते हैं। जहां आप प्राइवेट स्पेस पर लव्ड वन को प्रपोज कर सकते हैं। ऐसे में वो भी आपकी फीलिंग्स समझेगी और शायद हां कह दें।
 

Image credits: adobe stock

पहली बार में स्पेशल हो प्लेस

आप लव्ड वन के साथ पहली बार बाहर जा रहे हैं तो ऐसा प्लेस चुने तो थोड़ा स्पेशल हो। ये स्पेशल बजट के हिसाब से नहीं बल्कि पसंद के हिसाब से की आप जिसे पसंद करते हैं उसे क्या पसंद है।
 

Image credits: Freepik

सप्राइज देना ना भूलें

प्रपोज डे पर सप्राइज देना तो बनता है। आप लव्ड वन्स के लिए हाथ से लिखा हुआ लेटर,पेटिंग या फिर कोई मीनिंगफुल गिफ्ट दे सकते हैं। हमेशा उनकी केयर करें ऐसा करने से प्यार बढ़ता है।

Image credits: freepik

रिश्ते में इज्जत जरूरी

प्यार के रिश्ते में इज्जत जरूरी है। कोई भी बात उनपर थोपे नहीं उसे समझे। अगर आप लव्डवन्स का नेचर जानते हैं तो शायद ही समझने की जरूरत पड़े ये चीजें रिश्तें को मजबूत करती हैं। 
 

Image credits: freepik

37 रुपये लेकर आया मुंबई, अब मशहूर सितारा, 40 साल-540 फिल्मे

बिना वर्क आउट के कम होगा वजन,फॉलो करें Shehnaaz Gill का फिटनेस मंत्र

देश के इस गांव में औरतें नहीं पहनती कपड़ें ! वजह कर देगी हैरान

गॉर्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,पहनें Shivaleeka Oberoi के ब्लाउज