Lifestyle

Happy Propose Day 2024- ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को ...

Image credits: our own

लवर को करना है प्रपोज़

स्लाइड में प्रपोज़ डे के लिए शानदार शेरो शायरी है, जिसके ज़रिये आप दिल का हाल होंठों पर ला सकते हैं 

 

 

Image credits: our own

इश्क़ के इज़हार में हर-चंद रुस्वाई तो है

पर करू क्या अब तबीअत आप पर आई तो है..


 

Image credits: our own

एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के

एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है..

 

Image credits: our own

हाल-ए-दिल क्यों करें अपना बयां अच्छी तरह

रू-ब-रू उन के नहीं चलती जुबां  अच्छी तरह..

 

Image credits: our own

ज़ुबां  ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा

उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा..

 

Image credits: our own

तुझ से किस तरह मैं इज़हार-ए-तमन्ना करता

लफ़्ज़ सूझा तो मआ'नी ने बग़ावत कर दी..
 

Image credits: our own

कीजे इज़हार-ए-मोहब्बत चाहे जो अंजाम हो

ज़िंदगी में ज़िंदगी जैसा कोई तो काम हो.....

Image credits: our own

Propose day पर इन 10 तरीकों से इश्क का इजहार,क्रश कहेगी Yes

37 रुपये लेकर आया मुंबई, अब मशहूर सितारा, 40 साल-540 फिल्मे

बिना वर्क आउट के कम होगा वजन,फॉलो करें Shehnaaz Gill का फिटनेस मंत्र

देश के इस गांव में औरतें नहीं पहनती कपड़ें ! वजह कर देगी हैरान