1050 करोड़ नेट वर्थ,120 करोड़ का जेट, महाराजा लाइफ जीते हैं विराट कोहली
lifestyle May 26 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:Instagram
Hindi
दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं
विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर में से एक हैं। क्रिकेट पिच पर बल्ले से रन बरसाने वाले विराट ने फील्ड के बाहर ढेरों पैसे कमाए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रिकेट से कमाते है करोड़ों
विराट को एक टेस्ट के लिए 15 लाख,वनडे के 6 लाख, T20 के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं। BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से उन्हे 7 करोड़ हासिल होता है। IPL में उनकी सैलरी 15 करोड़ से अधिक है।
Image credits: Instagram
Hindi
करोड़ों की गाड़ियां हैं गैरेज में
विराट के पास 4 करोड़ की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है। 2.5 करोड़ के कीमत की ऑडी R8 एलएमएक्स है।3.4 करोड़ रुपए की बेंटले फ्लाइंग स्पर,2.5 करोड़ की रेंज रोवर वोग व अन्य गाड़ियां है।
Image credits: Instagram
Hindi
100 करोड़ का घर
विराट कोहली वाइफ अनुष्का के साथ मुंबई में 34 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं। इसके अलावा एनसीआर के गुरुग्राम में उनकी प्रॉपर्टी को करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक की मानी जाती है।
Image credits: Instagram
Hindi
125 करोड़ का जेट
विराट कोहली के पास अपना प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 125 करोड़ है। इस जेट से वो परिवार के साथ घूमते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
1050 नेट वर्थ है विराट की
रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ के करीब है। लेकिन इसके अलावा उनकी मोटी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
कई बिज़नेस में निवेश किया है विराट ने
विराट कोहली ने कई स्टार्टअप में निवेश किया है। मोबाइल गेमिंग, फैशन वियर और फिनटेक कंपनियां शामिल हैं। विराट कोहली का अपना रेस्टोरेंट है जिससे उनकी मोटी कमाई हैं।