1050 करोड़ नेट वर्थ,120 करोड़ का जेट, महाराजा लाइफ जीते हैं विराट कोहली
Hindi

1050 करोड़ नेट वर्थ,120 करोड़ का जेट, महाराजा लाइफ जीते हैं विराट कोहली

दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं
Hindi

दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं

विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर में से एक हैं। क्रिकेट पिच पर बल्ले से रन बरसाने वाले विराट ने फील्ड के बाहर ढेरों पैसे कमाए हैं।

Image credits: Instagram
क्रिकेट से कमाते है करोड़ों
Hindi

क्रिकेट से कमाते है करोड़ों

विराट को एक टेस्ट के लिए 15 लाख,वनडे के 6 लाख, T20 के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं। BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से उन्हे 7 करोड़ हासिल होता है। IPL  में उनकी सैलरी 15 करोड़ से अधिक है।

Image credits: Instagram
करोड़ों की गाड़ियां हैं गैरेज में
Hindi

करोड़ों की गाड़ियां हैं गैरेज में

विराट के पास 4 करोड़ की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है। 2.5 करोड़ के कीमत की ऑडी R8 एलएमएक्स है।3.4 करोड़ रुपए की बेंटले फ्लाइंग स्पर,2.5 करोड़ की रेंज रोवर वोग व अन्य गाड़ियां है।

Image credits: Instagram
Hindi

100 करोड़ का घर

विराट कोहली वाइफ अनुष्का के साथ मुंबई में 34 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं। इसके अलावा एनसीआर के गुरुग्राम में उनकी प्रॉपर्टी को करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक की मानी जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

125 करोड़ का जेट

विराट कोहली के पास अपना प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 125 करोड़ है। इस जेट से वो परिवार के साथ घूमते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

1050 नेट वर्थ है विराट की

रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ के करीब है।  लेकिन इसके अलावा उनकी मोटी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कई बिज़नेस में निवेश किया है विराट ने

विराट कोहली ने कई स्टार्टअप में निवेश किया है। मोबाइल गेमिंग, फैशन वियर और फिनटेक कंपनियां शामिल हैं। विराट कोहली का अपना रेस्टोरेंट है जिससे उनकी मोटी कमाई हैं।

Image credits: Instagram

गुलाब सा खिल उठेगा रंग, नायाब है हानिया आमिर का ब्यूटी सीक्रेट

मोहल्ले में मचेगा धमाल, जब पहन के निकलेंगी जेनिलिया डिसूज़ा सी 8 साड़ी

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, स्टाइल करें Farah Khan के एवरग्रीन आउटफिट

खत्म हो गया ब्लाउज का झंझट! साड़ी-लहंगे पर खिलेंगे 8 Crop Top