Lifestyle

गुलाब सा खिल उठेगा रंग, नायाब है हानिया आमिर का ब्यूटी सीक्रेट

Image credits: Instagram

बहुत सुंदर है हानिया आमिर  की त्वचा

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के फैंस सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं पूरी दुनिया में मौजूद है।उनकी फ्लॉलेस स्किन के लोग दीवाने हैं।

Image credits: Instagram

स्किन का खास ख्याल रखती हैं हानिया

कुदरती तौर पर हानिया की स्किन बहुत सुंदर है।इसके बावजूद शूटिंग और मेकअप की वजह से उन्हें अपनी स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है।

Image credits: Instagram

स्किन की सफाई

दिन भर हैवी मेकअप के कारण हानिया रात में सोने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह साफ करती हैं और इसके लिए वह नों कमीडोजेनिक क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं ताकि स्किन रूखी ना हो।

Image credits: Instagram

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं हानिया

अक्सर शूटिंग के लिए हानिया को दिनभर धूप में रहना पड़ता है इसलिए वह अपने पर्स में हमेशा सनस्क्रीन रखती हैं और सनस्क्रीन लगाकर घर से निकलना भूलती भी नहीं।

Image credits: Instagram

स्किन एक्सफोलिएशन

हानियां अपनी स्किन को अच्छे से एक्सफोलिएट करती हैं साथ ही हफ्ते में एक बार फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करती हैं।

Image credits: Instagram

खूब पानी पीती हैं हानियां

अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए हानिया भरपूर पानी पीती हैं और दूसरों को सलाह भी देती हैं।इसके आलावा हानिया भरपूर नींद लेती हैं और तनाव से दूर रहती हैं।

Image credits: Instagram

मोहल्ले में मचेगा धमाल, जब पहन के निकलेंगी जेनिलिया डिसूज़ा सी 8 साड़ी

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, स्टाइल करें Farah Khan के एवरग्रीन आउटफिट

खत्म हो गया ब्लाउज का झंझट! साड़ी-लहंगे पर खिलेंगे 8 Crop Top

Antilia ही नहीं पानी में चलते महल के मालिक मुकेश अंबानी! खर्चे करोड़ों