कुढ़ी दे नाल होगा मुंडों का बुरा हाल! जब पहनेंगी स्टाइलिश पंजाबी सूट
Image credits: Instagram
शॉर्ट कुरता पटियाला सूट
पटियाला सूट में आपको कई वैराइटी मिल जाएंगी। आप एम्ब्रॉयडर्ड कुरता के साथ फुल घेर की लेयर्ड पटियाला सिग्नेचर ईयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
चूढ़ीदार सूट
पंजाबी सूट का फैशन आज नहीं बल्कि बहुत पुराना है। पंजाबी स्टाइल कैरी करने के लिए आप सिल्क कुरते के साथ चूढ़ीदार कैरी करें। साथ में जयपुरी मोजरी से लुक पूरा करें।
Image credits: Instagram
शरारा सूट
पंजाबी लुक के लिए आप शॉर्ट कुरता संग शरारा और कॉन्ट्रास्ट कलर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
लॉन्ग कुरता विद पटियाला सूट
थ्रेड एम्ब्रॉयडी और मिरर वर्क के साथ सजे पटियाला सूट में लड़कियों की हाइट लंबी लगती है। आप पंजाबी लुक में किसी भी पार्टी में छा सकती हैं।
Image credits: Instagram
वेलवेट सूट
पंजाबी सूट में आप वेलवेट फैब्रिक पहन भी खूबसूरत लग सकती हैं। आप चाहे तो प्लेन या फिर एम्ब्रॉयडरी वाला कुरता सेट ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
सिल्क शरारा सूट
शरारा सूट को कई तरीको से स्टाइल किया जा सकता है। शॉर्ट कुरता संग आपका लुक निखर कर आएगा। सिल्क पिंक सूट में गोल्डन एम्ब्रॉयडरी कमाल लग रही है।
Image credits: Instagram
प्लाजो सूट
शहनाज गिल का डीप नेक प्लाजो सूट और कॉन्ट्रांस्ट दुपट्टा उन्हें क्लासी पंजाबी लुक दे रहा है। ऐसे सूट आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।