नवरात्रि में देवी प्रिंट के ब्लाउज-साड़ी, लुक में लगा देंगे चार चांद
Hindi

नवरात्रि में देवी प्रिंट के ब्लाउज-साड़ी, लुक में लगा देंगे चार चांद

नवरात्रि नें पहनें स्पेशल प्रिंट वाली साड़ियां और ब्लाउज
Hindi

नवरात्रि नें पहनें स्पेशल प्रिंट वाली साड़ियां और ब्लाउज

भले ही आप रोजाना यूनिक ड्रेस पहनती हो लेकिन नवरात्रि के दिनों में स्पेशल देवी प्रिंट के साड़ी और ब्लाउज बेहद अच्छे लगते हैं। प्रिंटेड ब्लाउज सिंपल साड़ी भी नवरात्रि में खूब फबेगी।

Image credits: social media
मां दुर्गा की एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
Hindi

मां दुर्गा की एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

लास रंग के ब्लाउज में मां दुर्गा के आकार को एम्ब्रॉयडरी की मदद से सजाया गया है। आप फ्लोरल प्रिंट की साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज नवरात्रि में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media
प्रिंटेड ब्लाउज में चूज करें यूनीक प्रिंट
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज में चूज करें यूनीक प्रिंट

चूंकि नवरात्रि में देवी मां की पूजा की जाती है तो आप साड़ी या ब्लाउज में भी इसी लुक को इम्प्लिमेंट कर सकते हैं। मां के चरणों का प्रिंट ब्लाउज भी बेहद प्यारा लग रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

प्लेन ब्लाउज के साथ प्रिंटेड साड़ी

अगर आपको साड़ी में प्रिंटेड लुक मिल गया है तो साथ में प्रिंटेड ब्लाउज की जगह आप सिंपल प्लेन ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। ये भी बहुत डीसेंट लुक है। 

Image credits: social media
Hindi

नवरात्रि के लिए ऑनलाइन खरीदें प्रिंटेड साड़ी ब्लाउज

बाजार में आपको नवरात्रि स्पेशल ब्लाउज आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकती हैं। व्हाइट कॉटन प्रिंटेड ब्लाउज 500 की कीमत में आपको मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

प्लेन रेड बॉर्डर साड़ी में पहनें फुल स्लीव्स दुर्गा प्रिंट ब्लाउज

आप नवरात्रि के पहले दिन इस लुक को कॉपी कर सकती है। नवरात्रि के पहले दिन लाल साड़ी के साथ दुर्गा मां का प्रिंटेड ब्लाउज खूब जंचेगा। 

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट प्रिंट ब्लाउज में भी मिल जाएगी च्वाइज

अगर आप साड़ी के साथ प्रिंट नहीं चाहती हैं तो बेहतर होगा कि सिर्फ देवी प्रिंट का ब्लाउज ही खरीदें। आपको बैक या फ्रंट दोनों ओर प्रिंटेड ब्लाउज मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

सिग्नेचर एक्सेसरीज के साथ नवरात्रि में पहने साड़ी-ब्लाउज

 साड़ी-ब्लाउज लुक के साथ आप सिग्नेचर ज्वेलरी पर भी ध्यान दें। या तो नेकलेस हैवी पहन लें या फिर ईयररिंग्स। ऐसा करने से लुक न तो ज्यादा हैवी लगेगा और न फीका। 

Image credits: social media

तपती धूप में Alaya F के Summer outfits देंगे ठंडक, कॉपी करें Ideas

कहीं नकली तरबूज तो नहीं खा रहे आप? 1 मिनट में यूं करे असली की पहचान

अल्लू अर्जुन सहित ये 5 सेलिब्रिटी हैं महंगी Rolls-Royce के मालिक

पति पर गिरेंगी हुस्न की बिजलियां,पहनें Allu Arjun की बीवी के आउटफिट