स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ रश्मिका मंदाना ने स्क्वायर शेप स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। हल्के फैब्रिक की साड़ी में ऐसे ब्लाउज परफेक्ट लुक देते हैं।
Image credits: instaram/Rashmika Mandanna
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज
लहंगे या फिर साड़ी के साथ डीप वी नेक ब्लाउज हॉट लगते हैं। आप कॉटन प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instaram/Rashmika Mandanna
Hindi
बैकलेस ब्लाउज
सीक्वेन साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हं। अगर आपका फिगर कर्वी है तो बैकलेस ब्लाउज जरूर ट्राई करें।
Image credits: instaram/Rashmika Mandanna
Hindi
टर्टल नेक बकलेस ब्लाउज
हैवी साड़ी या फिर लहंगे के साथ हाईनेक टर्टल ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है। अगर अब तक आपने ऐसे ब्लाउज कैरी नहीं किए हैं तो टेलर से अब जरूर बनवाएं।
Image credits: instaram/Rashmika Mandanna
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
एम्ब्रॉयडर्ड और सीक्वेन वर्क से सजे इस ब्लाउज में रश्मिका का हॉट लुक फ्लॉन्ट हो रहा है। आप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज थिन स्ट्रैप में वियर कर सकती हैं।
Image credits: instaram/Rashmika Mandanna
Hindi
फुल स्लीव एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
ऑर्गेंजा प्लेन साड़ी को अगर हैवी लुक देना है तो रश्मिका की तरह मैचिंग फुल स्लीव एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: instaram/Rashmika Mandanna
Hindi
डबल स्ट्रेप ब्लाउज
प्लेन साड़ी ब्लाउज और नेक में थ्री लेयर चोकर रश्मिका को गॉर्जियस लुक दे रहा है। प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ वी शेप स्लीवलेस डबल स्ट्रेप ब्लाउज ट्रेंडी दिखता है।