एकदम लगेंगी पतिव्रता नारी, जब पहनेंगी Raashi Khanna की 8 साड़ी
Image credits: our own
मस्टर्ड बनारसी साड़ी
राशि ने मस्टर्ड बनारसी साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने कॉपर प्लेटेड हैवी ज्वेलरी पहनी है।गजरे से अपने लुक को कंप्लीट किया है।जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही है।
Image credits: our own
पिंक नेट साड़ी
अगर आपको सहेली की सगाई में जाना है और आप ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो राशि खन्ना की इस साड़ी को आज ही कॉपी कर ले। राशी ने कुंदन ज्वैलरी पहनी आप चाहे तो मोतियों के भी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
ग्रीन सिल्क साड़ी
बॉटल ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी के साथ राशि ने हेवी गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी कैरी किया है। मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है और इसमें वह बहुत ही रॉयल लग रही है।
Image credits: our own
गोल्डन सिल्क साड़ी
गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी के साथ राशि ने एमेरल्ड ज्वैलरी कैरी किया है। लाइट मेकअप के साथ बालों में गजरा लगाया हैं ।और इस लुक में वह किसी महारानी से कम नहीं लग रही है।
Image credits: our own
यलो नेट साड़ी
नंद की हल्दी में येलो कलर की इस नेट साड़ी को पहनकर आप कहर ढा सकती हैं। राशी ने कानों में सिल्वर ज्वेलरी पहना है आप चाहे तो गोल्डन भी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
यलो सिल्क साड़ी
यलो कलर की सिल्क साड़ी के साथ राशी ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है । बालों को स्ट्रेट रखा है जिसमें वह बहुत ही स्मार्ट लग रही है।
Image credits: our own
ब्लैक एंड व्हाइट
अगर आप डीसेंट नजर आना चाहती हैं तो आज ही इस साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर लें। इसके साथ वेलवेट और कुंदन का चोकर शानदार लगेगा।