सास-ननद तक सब, राधिका मर्चेंट की तरह माथे पर सजा चुकी हैं Peer बिंदी
Image credits: _mayfairmasala
राधिका मर्चेंट का गुजराती बहू लुक
राधिका मर्चेंट का गृह शांति पूजा लुक सामने आया है। इस लुक में राधिका ट्रेडिशनल गुजराती बहू दिख रही हैं। ब्राइडल लुक में खास है उनके माथे पर सफेद और लाल बिंदी।
Image credits: _mayfairmasala
गोल्डन-डायमंड ज्वेलरी से सजीं राधिका
राधिका ने साउथ इंडियन साड़ी के साथ नथ और गोल्डन मांग-टीका लगया है। राधिका के माथे में सफेद और लाल पीर बिंदी भी सजाई। गुजराती बहुओं के सिर में पीर बिंदी शुभ मानी जाती है।
Image credits: _mayfairmasala
क्या होता है पीर बिंदी का अर्थ
पीर बिंदी को मां पार्वती की निशानी माना जाता है। जहां लाल रंग सौभाग्य का और सफेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता है। गुजराती के साथ ही बंगाली दुल्हन भी इसी माथे पर सजाती हैं।
Image credits: _mayfairmasala
बालों में सजाया गजरा
राधिका मर्चेंट ने गृह शांति पूजा के दौरान बालों में साउथ इंडियन स्टाइल गजरा भी लगाया। वहीं राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट ने खूबसूरत बंदिनी साड़ी और गोल्डन पर्ल हार में दिखीं।
Image credits: _mayfairmasala
नीता अंबानी भी पीर बिंदी में
नीता अंबानी ने अपनी शादी में पीर बिंदी संग लुक पूरा किया था। नीता अंबानी ने अपनी शादी में बेहद सिंपल ब्राइल लुक कैरी किया था।
Image credits: _mayfairmasala
ईशा अंबानी का ब्राइडल बिंदी लुक
नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी अपनी शादी में गुजराती पीर बिंदी लगा चुकी हैं। यानी अंबानी परिवार में गुजराती बिंदी वाला लुक सभी ने अपनाया है।
Image credits: _mayfairmasala
टीना अंबानी का गुजराती दुल्हन लुक
अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिखी थी ना अंबानी ने भी सफेद-लाल बिंदी से ब्राइडल लुक पूरा किया था।