Lifestyle

ननद,जेठानी पर भारी पड़ीRadhika Merchant,प्री वेडिंग पर इतना महंगा गाउन

Image credits: instagram@_ishaambanipiramal

प्री वेडिंग फंक्शन में अप्सरा लगीं राधिका मर्चेंट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हो रहे है। 1 मार्च को कॉकटेल पार्टी रखी गई थी। जहां ब्राइड टू बी राधिका के लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया। 

Image credits: Social Media

पिंक शोल्डर ऑफ गाउन में राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट ने स्पेशल डे पर पिंक शोल्डर ऑफ गाउन चुना था। जिसमें एम्बालिश्ड वर्क होने व ऑफ शोल्डर डिजाइन थी जो यूनिक लुक दे रही है। क्रिस्टल वर्क गाउन में राधिका हूर लग रही थीं।

Image credits: instagram@_ishaambanipiramal

हॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी राधिका मर्चेंट की ड्रेस

राधिका मर्चेंट ने स्पेशल डे पर हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लैक लाइवली जैसी ड्रेस पहनी थी। लाइवली ने Met Gala 2022 में इससे मिलता-जुलता आउटफिट पहना था। ऐसे में राधिका के लुक की चर्चा है।

Image credits: instagram@_ishaambanipiramal

राधिका मर्चेंट का कस्टम मेड गाउन

राधिका ने ब्लेक लाइवली ब्लेक लाइवली के गाउन को रिक्रिएट कर रॉयल लुक दिया है। उन्होंना Versace ट्यूल का गाउन चुना। जिसपर कॉपर मैटेलिक और क्रिस्टल हैवी वर्क किया गया है। 

 

Credits: others

राधिका मर्चेंट ने ड्रॉप किए ग्लव्स

2022 में मेट गाला में ब्लेक लाइवली ने डबल कोट गाउन वियर किया था। रेड कॉरपेट पर उन्होंने  गाउन खोला था लेकिन राधिका ने वन कोट गाउन के साथ ग्लव्स ड्रॉप किए। 

Image credits: instagram@_ishaambanipiramal

सिंपल डायमंड ज्वेलरी में राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट ने सिंपल सी डायमंड ज्वेलरी वियर ी थी। उन्होंने वी डिजाइन नेकलेस और मिनी इयररिंग्स,ब्रेसलेट वियर किया। स्मोकी आइज और पिकिंश मेकअप में वह कमाल लग रही हैं।

Image credits: Instagram

सास नीता अंबानी ने बरसाया प्यार

राधिका मर्चेंट के लुक को देखते ही सास नीता अंबानी खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने राधिका को गले लगा लिया। वहीं  अनंत थ्री पीस सूट में नजर आएं। 

Image credits: Instagram

रिहाना के साथ झमूतीं दिखीं राधिका-श्लोका

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले रिहाना  ने परफॉर्मेंस ने दी। इस दौरान राधिका और श्लोका एक्साइटमेंट रोक नहीं पाई और स्टेज में रिहाना के साथ झूमती नजर आईं। 

Image credits: Instagram Instagram

तो क्या हनीमून के लिए पूरा आईलैंड खरीदेंगे अनंत अंबानी और राधिका!

प्री वेडिंग में सांस-बहू ने लूटी महफिल, शिमरी गाउन में परी लगीं राधिका

Anant Ambani के प्री वेडिंग फंक्शन में हूर लगी Isha Ambani,देखें फोटो

Mukesh Ambani की स्पीच से शुरू हुआ प्री वेडिंग फंक्शन,देखें Video