Lifestyle

राधिका मर्चेंट जैसी अमीर लगेंगी आप,2 हजार में रिक्रिएट करें रॉयल लुक

Image credits: INSTA

फ्लोरल लहंगा

राधिका मर्चेंट की तरह आप भी फ्लोरल स्कर्ट चुने। मार्केट से ऐसी स्कर्ट आफ 800-1000 रुपए के अंदर मिल जाएगी। आप कंट्रास्ट ब्लाउज और दुपट्टे संग लुक कंप्लीट करें। मेकअप सिंपल रखें। 

Image credits: INSTA

चिकनकरी लहंगा

चिकनकरी लहंगा थोड़ा महंगा हो जाता है। आप जॉर्जट में व्हाइट लहंगे को ऑप्शन बना सकती हैं। आपको 1500-2000 के अंदर जॉर्जट लहंगा मिल जाएगा। सिल्वर ज्वेलरी,लाइट मेकअप संग लुक पूरा करें। 

Image credits: INSTA

पिंक घेरदार लहंगा

राधिका के लहंगे की कीमत लाखों में है। आप मम्मी की पुरानी प्रिंटेड साड़ी से लहंगा बनवा सकती हैं। मैचिंग में गोल्डन ब्लाउज और दुपट्टा चुने। हैवी इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: INSTA

पर्ल डिजाइन लहंगा

इन दिनों पर्ल डिजाइन लहंगे का क्रेज है। आप व्हाइट नेट फिशकट लहंगे को शिमरी ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहनें। ग्लैम लुक के लिए सिफॉन दुपट्टा और ग्लॉसी मेकअप चुनें। 

Image credits: INSTA

रफल साड़ी

मार्केट में प्लेन रफल साड़ी आपको 1000 रुपए में मिल जाएगी। जिसे आप गोल्डन और सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। स्ट्रेट हेयर और इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगी।

Image credits: Getty

सीक्वेन साड़ी

सीीक्वेन साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। मार्केट में 1000-1500 के अंदर आपको बढ़िया सीक्वेन साड़ी मिल जाएगी। आप चोकर नेकलेस और हैवी इयररिंग्स पहनें। आप कर्ल हेयर संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: INSTA

ब्लैक बॉर्डर साड़ी

मम्मी के वॉर्डरोब में आपको ब्लैक बॉर्डन साड़ी जरूर मिलेगी। जिसे आप स्लीवलेस या वीनेक ब्लाउज के साथ वियर करें। मेकअप को मिनिमल रखें। हैवी इयररिंग्स और बन के साथ लुक पूरा करें। 

Image credits: Instagram

फटी की फटी रह जाएंगी देवरानी की आंखें,जब पहनेंगी Shehnaaz Gill के सूट

दुल्हन की सहेली भी जलेगी ! जब स्टाइल करेंगी शक्ति मोहन के लहंगे

Year Ender: 2023 में भूमि से जाह्नवी तक की पसंद बने ये 10 ब्लाउज

लगेंगी संस्कारी बहु! जब पहनेंगी आशिका रंगनाथ स्टाइल की साड़ी