लगेंगी संस्कारी बहु! जब पहनेंगी आशिका रंगनाथ स्टाइल की साड़ी
Image credits: our own
स्काई ब्लू बनारसी साड़ी
आशिका ने चौड़े बॉर्डर की सिल्क साड़ी पहनी है। गले में उन्होंने मोतियों का चोकर लिया है और गजरे के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस अटायर में आप एकदम पारंपरिक बहु लगेंगी।
Image credits: our own
ब्लैक बनारसी साड़ी
ब्लैक कलर की बनारसी साड़ी के साथ आशिका ने सिल्वर हैवी चोकर लिया है। इस लुक में आप अप्सरा लगेंगी।
Image credits: our own
पर्पल बनारसी साड़ी
पर्पल कलर की बनारसी साड़ी के साथ आशिका ने कुंदन की ज्वेलरी पहना है। इस लुक में आप एकदम राजरानी लगेंगी।
Image credits: our own
येलो सिल्क साड़ी
आशिका ने येलो साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लू ब्लाउज लगाया है कानों में उन्होंने बड़े झुमके पहने हैं। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन 1000, 1200 रुपये तक मिल जाती है।
Image credits: our own
रेड बनारसी साड़ी
आशिका ने रेड बनारसी साड़ी के साथ स्टोन का हैवी ग्रीन कलर का चोकर गले में पहना है। इस लुक में आप एकदम संस्कारी बिटिया लगेंगी।
Image credits: our own
मरून बनारसी साड़ी
मरून बनारसी साड़ी के साथ आशिका ने लंबी मोतियों की माला पहनी है। इस लुक को रिक्रिएट कर के आप राजकुमारी लगेंगी।
Image credits: our own
ग्रे बनारसी साड़ी
ग्रे कलर की बनारसी साड़ी के साथ मजेंटा चौड़ा बॉर्डर है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप बहुत डीसेंट लगेंगी।
Image credits: our own
पिंक शिफॉन साड़ी
पिंक कलर की इस शिफॉन साड़ी के साथ आशिका ने मैचिंग मोतियों की ज्वेलरी पहनी है जिसमें वह बहुत ही एलिगेंट लग रही है।