दुल्हन की सहेली भी जलेगी ! जब स्टाइल करेंगी शक्ति मोहन के लहंगे
Hindi

दुल्हन की सहेली भी जलेगी ! जब स्टाइल करेंगी शक्ति मोहन के लहंगे

लाइट येलो  लहंगा
Hindi

लाइट येलो  लहंगा

लाइट येलो  कलर के एंब्रायडर्ड लहंगे पर शक्ति ने बड़े झुमके कैरी किए हैं। आप चाहे तो मैचिंग ज्वैलरी के साथ इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। सुंदर लगेगी।

Image credits: our own
मरून लहंगा
Hindi

मरून लहंगा

शक्ति ने मरून लहंगे के साथ एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है और साथ में लहंगे और ब्लाउज की डिजाइन का दुपट्टा कैरी किया है। इस लुक में वह बहुत ही एलिगेंट लग रही है। 

Image credits: our own
बीज कलर लहंगा
Hindi

बीज कलर लहंगा

बीज कलर के लहंगे पर पिंक कलर की लेस लगी हुई है शक्ति ने चांद बाली, मांग टीका और चोकर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस तरह के लहंगे ऑनलाइन 3000 तक के मिल जाते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

मॉव लंहगा

मॉव कलर के इस लहंगे के साथ आप चाहे तो गोल्डन ज्वेलरी कैरी कर सकती है। सभी लोग आपके लुक की तारीफ करेंगे।

Image credits: our own
Hindi

येलो लहंगा

येलो कलर के लहंगे के साथ शक्ति ने ग्रीन कलर की ज्वेलरी पेयर किया है। आप चाहे तो सोने की ज्वेलरी भी पेयर कर सकती हैं बहुत खूबसूरत लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन वेलवेट लहंगा

शक्ति ने ग्रीन कलर का वेलवेट लहंगा पहना है। हालांकि वेलवेट का लहंगे महंगे होते हैं, लेकिन अगर आप यह लहंगा महफिल में पहनती हैं तो सब की नजरे आप पर होगी।

 

Image credits: our own
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

शक्ति ने मल्टी कलर लहंगा पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने मोतियों और ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पेयर किया है। कॉटन का लहंगा गर्मियों के लिए बहुत कंफर्टेबल रहेगा।

Image credits: our own

Year Ender: 2023 में भूमि से जाह्नवी तक की पसंद बने ये 10 ब्लाउज

लगेंगी संस्कारी बहु! जब पहनेंगी आशिका रंगनाथ स्टाइल की साड़ी

वामिका का स्पेशल प्लेस, शानदार व्यू, ऐसा है विराट कोहली का आलीशान घर

लगेंगी एकदम लल्लनटॉप! जब कलेक्शन में होंगी वृषिका मेहता जैसी साड़ी