Lifestyle

फटी की फटी रह जाएंगी देवरानी की आंखें,जब पहनेंगी Shehnaaz Gill के सूट

Image credits: our own

ब्लैक पटियाला सूट

ब्लैक कलर रॉयल लगता है। दोस्त की शादी में आप शहनाज गिल की तरह पटियाला सूट पहन सकती हैं। हैवी इयररिंग्स,ग्लॉसी मेकअप और स्ट्रेट ओपन हेयर में आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: our own

सिफॉन सूट

ऑफ व्हाइट कलर अब ट्रेंड बनता जा रहा है। अगर आप भी  शहनाज की तरह शिफॉन सूट पहनें। एक्ट्रेस ने हैवी कुर्ती को प्लेन एंकल लेंथ पैंट और इयररिंग्स संग पहना है। 

Image credits: our own

फ्लोरल प्रिंट सूट

अगर आपकी मम्मी के पास फ्लोरल प्रिंट साड़ी है तो आप उसका सूट सिलवा सकती हैं। ऐसे सूट ट्रेंड में है। आप शहनाज की तरह ग्लॉसी मेकअप और जूतियों के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: our own

नेट शरार सेट

इन दिनों प्लेन शरार सेट भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं। आप शादी-फंक्शन में प्लेन नेट शरार को हैवी दुपट्टे और ज्वेलरी संग पेयर करें। यकीन मानिए आरोइन से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: our own

पटियाला सूट

अगर आपको पटियाला सूट पहनना पसंद है तो शहनाज की तरह कंट्रास्ट सूट वियर करें। मेकअप मिनिमल और ज्वेलरी हैवी रखें। ये लुक ऑफिस और फंक्शन दोनों के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: our own

वेलवेट सूट

2023 में वेलवेट सूट खूब पसंद किए गए। ठंड में आप शहनाज की तरह पाकिस्तानी वेलवेट सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने लॉन्ग कुर्ती डिजानर पैंट संग पहनाी है। आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

न्यूल मेरिड शहनाज के पीच कलर कुर्ती से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। आजकल लूज स्लीव्स का ट्रेंड है। आप आप शहनाज की तरह मल्टीकलर पैंट सिलवा सकती हैं। सूट हैवी है इसलिए मेकअप सिंपल रखें। 

Image credits: insta

कंट्रास्ट कलर सूट

अगर आपके पास पिंक कलर की कोई पुरानी कुर्ती है तो उसे आप ऑरेंज लैंगिग और दुपट्टे के साथ पहनें। मल्टी कलर चूड़िया और झुमके लुक में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: insta

दुल्हन की सहेली भी जलेगी ! जब स्टाइल करेंगी शक्ति मोहन के लहंगे

Year Ender: 2023 में भूमि से जाह्नवी तक की पसंद बने ये 10 ब्लाउज

लगेंगी संस्कारी बहु! जब पहनेंगी आशिका रंगनाथ स्टाइल की साड़ी

वामिका का स्पेशल प्लेस, शानदार व्यू, ऐसा है विराट कोहली का आलीशान घर