इस हेयर स्टाइल में तारा जैसे स्टाइलिश नजर आने के लिए आप फ्रंट के बालों स्प्रे के साथ सेट करते हुए स्लीक बन बनाएं। फिर पीछे से हैवी गजरा ऐड करें। छोटे बालों पर ये अच्छी लगेगी।
गजरा वाली हेयर स्टाइल शादी के लिए आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगी। सारे बालों को लेकर आर्टिफीशियल चोली लगाकर मोटी चोटी बनाएं और ऊपर से फ्लॉवर गजरा लगाकर सुंदर लुक पाएं।
आप लॉन्ग सॉफ्ट कर्ल्स रख रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप हैवी हेयर ज्वेलरी का इस्तेमाल करें, जो कि आउटफिट से मैच करे। आप ट्रेंडी हेड एक्सेसरीज के साथ ग्लैम लुक पा सकती हैं।
आपको बताते चलें कि, ये हेयरस्टाइल भी शादी के लिए बेस्ट है। इसके लिए सबसे पहले आपको बाल स्ट्रेट करने होंगे,फिर हेयर बैंड वाले क्लच लेकर हाफ बालों को अटैच करके हेयर स्प्रे यूज करें।
शादी पर आगे से ओपन कर्ल विद वेवी बन हेयर स्टाइल रख सकती हैं। ये बहुत ही आसानी से बन जाती है। इसमें कर्लर की मदद से बालों को कर्ल देकर हेयर पिन व हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें।
आपके लुक के लिए आप मैसी बन भी बना सकती हैं। इन दिनों ये हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में है। हेयर टूल का इस्तेमाल करके एक्सेसरीज और फ्लावर लगाकर लुक को कंप्लीट करें।