शादी की रस्मों में खूब जचेमी 7 Hairstyle, दूल्हे की दुल्हन जरूर आजमाए

Lifestyle

शादी की रस्मों में खूब जचेमी 7 Hairstyle, दूल्हे की दुल्हन जरूर आजमाए

Image credits: PTI
<p>इस हेयर स्टाइल में तारा जैसे स्टाइलिश नजर आने के लिए आप फ्रंट के बालों स्प्रे के साथ सेट करते हुए स्लीक बन  बनाएं। फिर पीछे से हैवी गजरा ऐड करें। छोटे बालों पर ये अच्छी लगेगी।</p>

गजरा स्लीक बन

इस हेयर स्टाइल में तारा जैसे स्टाइलिश नजर आने के लिए आप फ्रंट के बालों स्प्रे के साथ सेट करते हुए स्लीक बन  बनाएं। फिर पीछे से हैवी गजरा ऐड करें। छोटे बालों पर ये अच्छी लगेगी।

Image credits: PTI
<p>गजरा वाली हेयर स्टाइल शादी के लिए आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगी। सारे बालों को लेकर आर्टिफीशियल चोली लगाकर मोटी चोटी बनाएं और ऊपर से फ्लॉवर गजरा लगाकर सुंदर लुक पाएं।</p>

लॉन्ग चोनी विद गजरा

गजरा वाली हेयर स्टाइल शादी के लिए आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगी। सारे बालों को लेकर आर्टिफीशियल चोली लगाकर मोटी चोटी बनाएं और ऊपर से फ्लॉवर गजरा लगाकर सुंदर लुक पाएं।

Image credits: PTI
<p>आप लॉन्ग सॉफ्ट कर्ल्स रख रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप हैवी हेयर ज्वेलरी का इस्तेमाल करें, जो कि आउटफिट से मैच करे। आप ट्रेंडी हेड एक्‍सेसरीज के साथ ग्लैम लुक पा सकती हैं।</p>

कर्ल्स विद हैवी ज्वेलरी

आप लॉन्ग सॉफ्ट कर्ल्स रख रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप हैवी हेयर ज्वेलरी का इस्तेमाल करें, जो कि आउटफिट से मैच करे। आप ट्रेंडी हेड एक्‍सेसरीज के साथ ग्लैम लुक पा सकती हैं।

Image credits: PTI

हाफ बन विद क्लच

आपको बताते चलें कि, ये हेयरस्टाइल भी शादी के लिए बेस्ट है। इसके लिए सबसे पहले आपको बाल स्ट्रेट करने होंगे,फिर हेयर बैंड वाले क्लच लेकर हाफ बालों को अटैच करके हेयर स्प्रे यूज करें।

Image credits: PTI

पासा के साथ वेवी बन

शादी पर आगे से ओपन कर्ल विद वेवी बन हेयर स्टाइल रख सकती हैं। ये बहुत ही आसानी से बन जाती है। इसमें कर्लर की मदद से बालों को कर्ल देकर हेयर पिन व हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें।

Image credits: PTI

ब्रेड मैसी बन

आपके लुक के लिए आप मैसी बन भी बना सकती हैं। इन दिनों ये हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में है। हेयर टूल का इस्तेमाल करके एक्सेसरीज और फ्लावर लगाकर लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: PTI

पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी का एंटीलिया इसके आगे है फेल

सर्दियों में फंटते हैं होंठ ! इस उपाय से  रात भर में होगा मुलायम  

पहली प्रेगनेंसी में जुड़वा बच्चे चाहिए !बस इतने खर्च में हो जाएंगे Twin

पुरानी साड़ी भी लगेगी नई,कॉपी करें Fatima Sana Shaikh की Hacks